गिरिडीह. निर्वाचन आयोग के स्वीप अभियान के तहत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा में शनिवार को बाल/किशोर/तरुण सभा का आयोजन किया गया. राजीव सिन्हा ने बताया कि सीबीएसई के निर्देश पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया. इसमें बच्चों को मतदान की महत्व बताया गया. बाल सभा में अंशिका, तनुश्री, प्रीति कुमारी, हर्षिता, राजन, प्रिया कुमारी, रौनक रंजन, सुधांशु, हर्षित, अनुष्का व वैष्णवी ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला, वहीं, पायल सिंह, प्रियंका दुबे, मंजीत सिंह, शानवी श्रेया व पंकज यादव ने मतदाता जागरूकता पोस्टर का प्रदर्शन किया. बच्चों ने परिवार एवं मुहल्ले वासियों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली. शिक्षक अजीत मिश्रा व हरिशंकर तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में मतदाता अपनी एक आहूति डालकर मतदान को उत्सव के रूप में मनायें. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप सिन्हा, सरिता कुमारी, राजेंद्र लाल बरनवाल समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है