पीरटांड़. सामान्य प्रेक्षक ने शनिवार को पीरटांड़ प्रखंड के आइएसआर खुखऱा एवं आइएसआर सोबरनपुर का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने कई निर्देश भी दिये. विदित हो कि लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर निर्वाचन विभाग एवं जिला प्रशासन रेस है. लगातार पीरटांड़ के विभिन्न बूथों का दौरा किया जा रहा है. डीसी एवं एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने अब तक पीरटांड़ के बूथों का कई बार निरीक्षण किया जा चुका है. साथ ही एसडीओ शहजाद परवेज, एसडीपीओ सुमित प्रसाद, बीडीओ मनोज कुमार मरांडी आदि ने भी खुखरा व सोबरनपुर आईएसआर का निरीक्षण किया.
सामान्य प्रेक्षक ने किया कई बूथों का निरीक्षण
डुमरी.
आसन्न लोकसभा चुनाव को ले शनिवार को गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रखंड के विभिन्न बूथों सहित विद्यालय और काॅलेज भवनों का सामान्य प्रेक्षक अरुण महेश बाबू ने निरीक्षण किया. इस दौरान डुमरी एसडीएम शहजाद परवेज, डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार, डुमरी सीओ शशिभूषण वर्मा, डुमरी बीडीओ अन्वेषा ओना, निमियाघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह मौजूद थे. इस दौरान प्रेक्षक ने मध्य विद्यालय लक्ष्मणटुणडा में बूथ नंबर 109, 110, 111और 112 का निरीक्षण किया और बूथों के भवन की स्थिति, बिजली, पेयजल सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया. इसके बाद प्रेक्षक आइटीआई काॅलेज कुलगो में बूथ सं 102, 103 का निरीक्षण किया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी पूर्वी और पश्चिमी 59, 60 निरीक्षण ककिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है