12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क जर्जर रहने से आवागमन में हो रही परेशानी

गोदर प्रखंड की दोंदलो पंचायत भवन से बसरिया टोला होकर लुतियानो को जोड़ने वाली सड़क बदहाल है. इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है.

बगोदर. बगोदर प्रखंड की दोंदलो पंचायत भवन से बसरिया टोला होकर लुतियानो को जोड़ने वाली सड़क बदहाल है. इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. बसरिया टोला से होकर गुजरी यह सड़क 15 किमी लंबी है. यह सड़क बगोदर व सरिया प्रखंड को जोड़ती है. सड़क की स्थिति बेहद खराब है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क स्थिति इतनी खराब हो गयी है कि छोटी गाड़ियों व बाइक तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है. सड़क पर बड़े- बड़े गड्ढे बन गये हैं, जिससे कई बार सड़क दुर्घटना भी हो चुकी है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बन जाने से लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी. पंचायत के बसरिया टोला, मुंडरो, पेसरा, लुतियानो और धरगुल्ली समेत अन्य गांव जाने में सहूलियत होगी. गांव के परवीन कुमार व मनोज कुमार ने बताया कि एक दशक पूर्व यह सड़क बनी थी. मरम्मत के अभाव में सड़क की स्थिति काफी खराब हो गयी है. सड़क पर चलना दूभर है. मुखिया तुलसी महतो का कहना है कि सड़क जर्जर रहने से दो प्रखंड के लोगों को में परेशानी हो रही है. पूर्व में सड़क की निविदा निकाले जाने की बात कही गयी थी. लेकिन, इसके आगे की प्रक्रिया पूरी नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें