बोकारो.
सेक्टर छह स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर छह में शनिवार को क्रिकेट खिलाड़ी सह स्कूल की छात्रा श्रेया बी प्रीतम को माता-पिता के साथ प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने सम्मानित किया. कहा कि कठिन परिश्रम व लक्ष्य के प्रति सजगता से ही सफलता मिलती है. श्रेया ने जिस लगन व लगातार परिश्रम के साथ खुद को सफल बनाया है. इससे अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा लेने की जरूरत है. विद्यालय हमेशा श्रेया जैसी विद्यार्थियों के साथ है. श्री दास ने कहा कि जेएससीए महिला अंडर 15 टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में श्रेया ने बोकारो की ओर से गेंदबाजी व बल्लेबाजी कर खुद को साबित किया है. श्रेया को जेएससीए के लीडर बोर्ड में आठवां स्थान मिला है. स्कूल में कक्षा आठवीं की छात्रा है. इससे पूर्व श्रेया ने तीरंदाजी में भी राज्य स्तर पर कई पदक हासिल किया है. मौके पर प्रभारी नागेंद्र प्रसाद, बाल शेखर झा, गौतम कुमार सिंह, प्रशांत कुमार, जान्ह्वी बनर्जी, ममता कुमारी, सोनिया, रूपा सिंह, श्याम भूषण श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद थे.माउंट सियोन स्कूल के बच्चों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
बोकारो. माउंट सियोन स्कूल सेक्टर-12 के बच्चों ने शनिवार को प्रभात फेरी निकाल कर विद्यालय के आसपास रहने वाले लोगों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. बच्चे अपने हाथों में मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन लिखे पट्टियों के साथ विद्यालय प्रांगण से निकले. बच्चों ने 25 मई को सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की. प्राचार्या डॉ बी रीना ने कहा की 25 मई को चुनाव का महापर्व है और इस महापर्व में हम सभी लोगों की भागीदारी महत्वपूर्ण है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है