राउरकेला. स्मार्ट सिटी के तापमान ने एक बार फिर 40 डिग्री सेल्सियस पार कर लिया है. सुबह तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने के बावजूद उमस से लोग परेशान रहे. शनिवार को तापमान के साथ उमस की दोहरी परेशानी शहरवासियों को झेलनी पड़ी. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. दिन में तापमान 40.1 डिग्री तक पहुंच गया. लोगों को न दिन में चैन है, ना रात को आराम मिल रहा है. गर्म हवा के चलने व कड़ी धूप से लोग परेशान हो रहे हैं.
दोपहर में घरों में दुबके लोग
आलम यह है कि सुबह जल्द ही लोग अपना काम निबटा रहे हैं और दोपहर को घराें से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. दोपहर में चौक-चौराहों से लेकर शहर की सभी सड़कों पर सन्नाटा पसर रहा है. गर्मी के बढ़ते प्रभाव की कारण कूप, तालाब, पोखर व नदी सूख रहे हैं. चापाकल का जलस्तर काफी नीचे चला गया है. जिस कारण कई जगहों पर लोगों को पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है.
शाम को बारिश से मौसम हुआ सुहाना
दिन में गर्मी के बाद शहर में शाम के समय एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला. बादल गरजने लगे. मौसम विभाग के अनुसार, कालबैसाखी के प्रभाव में बारिश संभावित है. बारिश होने की स्थिति में अगले एक-दो दिनों तक मौसम का मिजाज हल्का बना रहेगा. हालांकि, इसके बाद फिर से तापमान में बढ़ोतरी होगी. मई के बाद जून तक यह स्थिति रहेगी.मौसम विभाग ने बताया अस्थायी राहत
शनिवार शाम को राउरकेला में गरज के साथ बारिश हुई. इससे दिनभर कड़ी धूप व उमस से परेशान शहरवासियों ने राहत की सांस ली. बारिश के बाद अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. मौसम सुहाना होने से लोगों ने राहत महसूस की. समाचार लिखे जाने तक रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ दिनों तक शहर के लोगों को धूप की तपन और उमस से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, कालबैसाखी के प्रभाव में हो रही बारिश से राहत अस्थायी है. इससे कुछ दिनों तक राहत तो मिलेगी, लेकिन बाद में फिर गर्मी बढ़ेगी. अधिकतम तापमान : 40.1 डिग्री सेल्सियसन्यूनतम तापमान : 27.7 डिग्री सेल्सियसआर्द्रता : 84 फीसदी अधिकतम तथा 45 फीसदी न्यूनतमडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है