18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवविवाहिता की हत्या कर दफनाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

नवविवाहिता की हत्या कर दफनाने पर प्राथमिकी दर्ज

नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कर रही छापेमारी

प्रतिनिधि, बेलदौर

थाना क्षेत्र के बेला नोवाद पंचायत के मुरासी गांव में एक 23 वर्षीय नवविवाहिता की हत्या कर शव मक्के खेत में दबाने के मामले में पुलिस परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक उक्त मामले में मृतका के भाई पचौत पंचायत के मुरासी भरना गांव निवासी मुरलीधर मंडल के 28 वर्षीय पुत्र विनय कुमार मंडल के लिखित आवेदन पर पुलिस ने मृतका के पति समेत परिवार के पांच लोगों को नामजद आरोपित बनाते मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी. लिखित आवेदन में मृतका के भाई ने बताया कि मेरी बहन करीब 23 वर्षीय रविता कुमारी से मुरारी गांव निवासी बेचो सादा के पुत्र दुर्लव ने प्रेम प्रसंग के झांसे में बहला-फुसलाकर बीते 6 फरवरी 2013 को सहरसा न्यायालय में कोर्ट मैरिज के तहत शादी किया था. वहीं शादी के एक साल बीत जाने के बाद मेरे बहन के साथ उसका पति दुर्लव कुमार सादा शांति पूर्वक जीवन गुजर बसर किया. इसके तीन-चार महीने बाद वह मेरे बहन को मारपीट एवं प्रताड़ित करने लगे. मारपीट एवं प्रताड़ित करने की घटना में उसके पिता 52 वर्षीय बैचो सादा, माता उर्मिला देवी समेत रेखा देवी एवं बीरबल सादा भी संलिप्त थे. लगातार मारपीट एवं मारपीट की घटना से तंग आकर मेरी बहन ने बीते बुधवार की रात गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. वहीं साक्ष्य मिटाने के लिए आरोपियों द्वारा उसके शव को गांव से पश्चिम अपने खेत में गड्ढे खोदकर गाड़ दिया. जबकि घटना की सूचना पर पुलिस उक्त स्थल पहुंचकर गड्ढे खोदकर उसका शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया था. उक्त मामले में मृतका के भाई ने पांच व्यक्ति को नामजद आरोपित बनाते हुए गिरफ्तारी करने का मांग किया है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परेद्र कुमार ने बताया कि मृतका के भाई के लिखित आवेदन पर पांच व्यक्ति के ऊपर मामला दर्ज हुआ है. वही गिरफ्तारी करने को लेकर सघन छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें