समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष में जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला गंगा समिति के निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में शामिल नगर आयुक्त नगर निगम, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, सिविल सर्जन एवं नमामि गंगे के सदस्यों के साथ नमामि गंगे परियोजना के कार्यों की समीक्षा की गयी. इस बैठक में एनजीटी नई दिल्ली में ओए नंबर 200/2014 एमजी मेहता बनाम भारत संघ के अन्य एवं दिनांक 24 नवंबर 2023, पांच दिसंबर 2023 एवं 19 मार्च 2024 को पारित आदेश के अनुपालन को लेकर गहन चर्चा की गयी. खासकर शवदाह गृह निर्माण एवं रिवर फंड डेवलपमेंट, वृहत पौधारोपण, गंगा घाट की साफ-सफाई एवं सौदर्याकरण, गंगा नदी में हो रहे प्रदुषण की रोकथाम, नियंत्रण एवं उपशमन और जल का सतत प्रवाह सुनिश्चित कराने, गंगा एवं गंगा के आसपास ठोस एवं अन्य कचड़ा के डपिंग को रोकने लगाने, शत प्रतिशत गांव को खुले में शौच मुक्त कराने एवं सामुदायिक स्वच्छता सुनिश्चित कराने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया. साथ ही गंदे जल का प्रबंधन एवं भूजल संवर्धन, कुड़ा-कचरा का प्रबंधन, विभिन्न सरकारी विभागों से जुड़े अधिकारियों के साथ समन्वय, गंगा घाट का निमार्ण, गंगा आरती, अर्थ गंगा, गंगा नदी का जैव मूल्यांकन, वाटर स्टॉर्म ड्रेनेज एवं जैविक खेती आदि विविध योजना व कार्यक्रम अध्यक्ष की अनुमति से विस्तृत जानकारी क्रमवार तरीके से प्राप्त करते हुए समीक्षा की गयी. इस बैठक में बिहार राज्य प्रदूषण पर्षद पूर्णिया क्षेत्रीय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल, भवन प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, बाढ़ प्रमंडल, कटिहार, सालमारी व काढ़ागोला, बुडको, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, क्षेत्रीय पदाधिकारी वन विभाग, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा, केन्द्र, उप निदेशक बुडको, जिला परियोजना पदाधिकारी, जिला गंगा समिति, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत बरारी, अमदाबाद, कुरसेला, बारसोई, बलरामपुर, नगर प्रबंधक नगर निगम, अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाईटी, अध्यक्ष गोगाबिल रिर्जव, गंगा समग्र काढ़ागोला घाट, जिला संयोजक गंगा विचार मंच कटिहार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है