15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स अध्यक्षों ने कहा- आदेश व धमकी भरा पत्र न भेजे अधिकारी, नहीं होगा स्वीकार

पैक्स अध्यक्षों ने कहा- आदेश व धमकी भरा पत्र न भेजे अधिकारी, नहीं होगा स्वीकार

बांका. दी भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पैक्स व व्यापार मंडल अध्यक्षों की बैठक शनिवार को हुई, जिसमें क्रय समिति से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बात हुई. बैठक में कई अध्यक्षों ने यह मुद्दा गंभीरता से उठाया कि जिला से प्रेषित पत्रकों में निर्वाचित समिति के अध्यक्षों के लिए ओदशात्मक भाषा का प्रयोग किया जाता है. साथ ही धमकी भी दी जाती है. विभागीय अधिकारी को निर्वाचित समिति के प्रतिनिधियों के सम्मान की रक्षा करनी चाहिए. भविष्य में ऐसे शब्दों को स्वीकार नहीं किया जायेगा. संबंधित अधिकार से सुधार की अपेक्षा भी जाहिर की. गेहूं खरीद के संबंध में कहा गया कि सरकारी स्तर पर प्रति क्विंटल गेहूं का 2275 रुपया तय किया गया है. जबकि, बाजार में इसकी कीमत 2500-2600 रुपये है. अध्यक्ष जान-बूझकर गेहूं खरीद से समिति को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं. इसीलिए संबंधित अध्यक्ष गेहूं खरीद से अलग रहने पर अपनी सहमति दी. साथ ही सहकारिता पदाधिकारी को इच्छुक पैक्स अध्यक्षों से ही जिले भर के लिए आवंटित लक्ष्य के अनुरूप गेहूं खरीद कराने की बात कही. समिति के अध्यक्षों ने कहा कि सीएमआर जमा करने का दवाब लगातार विभागीय स्तर से होता है, लेकिन जब सीएमआर लेकर ट्रक एसएफसी गोदाम पहुंचती है, तो तीन-चार दिन तक खड़ी रख दी जाती है. इस वजह से खड़ी ट्रक का किराया भी बेवजह समिति को ही भुगतान करना पड़ता है. डेढ़ माह पहले सीएमआर की आपूर्ति कर देने के बावजूद अबतक तय राशि का भुगतान समिति को नहीं किया गया है. इस वजह सीसी का अतिरिक्त ब्याज भरना पड़ रहा है. गनी बैग की उपलब्धता नहीं करने पर भी सवाल उठाया गया. कहा कि इन सभी समस्याओं से डीएम को भी अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की जायेगी. बैठक में क्रम समिति के अध्यक्ष के रूप में व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, पंचकिशोर यादव, सत्यनारायण शर्मा सलील, निर्मल कुमार, सुनील कुमार सुमन, नकुलदेव गुप्ता, संजीव कुमार यादव, विश्वनाथ पंडित, विजय पंजियारा, शंकर सिंह, शंकर पंडित, अरविंद यादव, राहुल कुमार, सुमंत कुमार, संजय मांझी, निरंजन सिंह, संजीव कुमार शर्मा, गौरी शंकर सिंह, अजय कुमार, सच्चिदानंद शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें