सिंहवाड़ा. सिमरी निवासी 55 वर्षीय मोहन साह की मौत शनिवार की सुबह विद्युत स्पर्शाघात से हो गयी. वह अपने घर के छत पर बेल तोड रहा था. इसी दौरान छत के ऊपर से गुजर रहे 11हजार बोल्ट तार की चपेट में आकर वह नीचे गिरा पड़ा. किसी की नजर उसपर पडी. जब तक लोग जमा होते उसने दम तोड़ दिया. उसके पास बेल तोडने वाली लक्सी भी थी. इससे लोग अनुमान लगा रहे थे कि छत पर बेल तोड़ने के दौरान करंट के चपेट में आ जाने के कारण वह नीचे गिरा हुआ था. परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की सोंच ही रहे थे कि उसने दम तोड दिया. किसी ने इसकी सूचना सिमरी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही सिमरी पुलिस वहां पहुंची. शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव के गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. मुखिया दिनेश महतो ने बताया कि घटना की सूचना सीओ को देते हुए सरकारी सहायता राशि की मांग की गयी है. बहादुरपुर में युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत दरभंगा. बहादुरपुर प्रखंड में एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार 35 साल का एक अज्ञात युवक प्रखंड के एक तालाब के पास मंडरा रहा था. बाद में वहां उसकी लाश मिली. घटना के सही कारण का पता नहीं चल सका है. लाश को कब्जे में लेकर पुलिस कानूनी प्रक्रिया में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है