16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का प्रचार अभियान समाप्त, कल वोट करेंगे मतदाता

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का प्रचार अभियान शनिवार को शाम छह बजे समाप्त हो गया.

दरभंगा. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का प्रचार अभियान शनिवार को शाम छह बजे समाप्त हो गया. अंतिम दिन मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशी समेत संबंधित दलों ने जनसंपर्क, जन संवाद तथा बाइक रैली आदि में अपनी ताकत झोंक दी. दरभंगा संसदीय क्षेत्र में 13 मई को 1785 केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. शाम छह बजे तक लाइन में लग चुके मतदाता वोट कर सकेंगे. जब तक लाइन समाप्त नहीं होगी. मतदान जारी रहेगा. डिस्पैच सेंटरों से शनिवार को चुनावकर्मियों के बीच मतदान सामग्री का वितरण किया गया. कुल 08 प्रत्याशियों के किस्मत का होना है फैसला

चुनाव में कुल 17 लाख 74 हजार 656 मतदाता 08 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे. भाजपा प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर, आरजेडी प्रत्याशी ललित कुमार यादव, बसपा प्रत्याशी दुर्गानंद महावीर नायक, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से किशोर कुमार दास, वाजिब अधिकार पार्टी से रंजीत कुमार राम, जनतंत्र आवाज पार्टी से रजनीश कुमार, मिथिलांचल मुक्ति मोर्चा से सरोज कुमार के अलावा एक निर्दलीय प्रत्याशी मिथिलेश महतो चुनाव मैदान में हैं. मतदान करने के लिए 1963-1963 वैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट के अलावा 30 वीवी पेट का उपयोग किया जायेगा.

9.33 लाख पुरुष एवं 8.41 लाख महिला मतदाता

कुल 17 लाख 74 हजार 656 मतदाता में पुरुष की संख्या 09 लाख 33 हजार 122 है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 08 लाख 41 हजार 499 तथा 35 उभयलिंगी मतदाता हैं. 18 से 19 आयु वर्ग के पहली बार अपने मत का उपयोग करने वाले मतदाताओं में संख्या 25385 है. वहीं जिंदगी के अंतिम पड़ाव पर खड़े 80 प्लस बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या 63593 है.

छह मतदान केंद्रों का संचालन महिलाओं के हाथ

छह मतदान केंद्र का संचालन महिलाओं द्वारा किया जाएगा. जबकि एक मतदान केंद्र को दिव्यांग संचालित करेंगे. 11 मॉडल मतदान केंद्र बनाये गये हैं. 09 मतदान केंद्रों का प्रबंधन यूथ द्वारा किया जाएगा. 180 मतदान केंद्र से वेव कास्टिंग की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें