दरभंगा. यू डाइस 2023-24 एसडीएमसी पोर्टल पर ड्रॉप बॉक्स में विभिन्न प्रखंडों के एक लाख 47 हजार 141 छात्र-छात्राओं का डाटा लंबित है. इसे अब तक विद्यालय से टैग नहीं किया गया है. प्रारंभिक एवं समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ रवि कुमार ने इसे विद्यालय से टैग करने का निर्देश दिया है. कहा है कि पूर्व में भी कई बार व्हाट्सएप के माध्यम से बीइडीएमसी ऑपरेटर को निर्देश दिया गया था. साथ ही वीसी में भी निर्देश दिया जा रहा है कि प्रखंड स्तर पर कैंप लगाकर रोस्टर के अनुसार प्रधानाध्यापक को प्रखंड संसाधन केंद्र पर बुलाया जाए तथा ड्रॉप बॉक्स के सभी बच्चों को इंपोर्ट करने की कार्रवाई की जाए. विद्यालय प्रधानों से कहा है कि यू डाइस 2023-24 के छात्र-छात्राओं का सर्टिफिकेशन का कार्य पूरा करने काे लगातार कहा जाता रहा है, परंतु किसी भी प्रखंड से इस पर कार्रवाई नहीं की गई है. 23 मई तक सुनिश्चित करनी है कार्रवाई डीपीओ ने सभी बीइओ से दोनों कार्रवाई की समीक्षा करने तथा 23 मई तक यू डाइस 2023 -24 एसडीएमएस पोर्टल पर ड्रॉप बॉक्स के 147141 छात्र-छात्राओं के डाटा को विद्यालय से टैग कराना सुनिश्चित करने को कहा है. कहा है कि अन्यथा की स्थिति में यदि राज्य द्वारा कोई कार्यवाही की जाती है या पोर्टल बंद होता है, तो इसकी संपूर्ण जिम्मेवारी उनकी होगी. ड्रॉप बॉक्स में शामिल प्रखंडवार बच्चों की संख्या ड्रॉप बॉक्स में सर्वाधिक छात्र-छात्रा बहेड़ी प्रखंड के हैं. इस प्रखंड के 13568 छात्र-छात्राओं को विद्यालय से टैग किया जाना है. दरभंगा अर्बन के 11382 एवं दरभंगा ग्रामीण के 10977 छात्र-छात्राएं अब तक ड्रॉप बॉक्स में हैं. विद्यालयों से टैग नहीं किए जाने वाले छात्र-छात्राओं में अलीनगर प्रखंड के 5575, बहादुरपुर के 10533, बेनीपुर के 90339, बिरौल के 9354, गौड़ाबौराम के 5133, घनश्यामपुर के 5289, हनुमाननगर के 5966, हायाघाट के 5427, केवटी के 8797, किरतपुर के 3389, कुशेश्वरस्थान पूर्वी के 4880, कुशेश्वरस्थान के 5580, मनीगाछी के 8103, सिंहवाड़ा के 8937 एवं तारडीह प्रखंड के 4885 छात्र-छात्राओं को विद्यालय से टैग नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है