बैरकपुर. उत्तर 24 परगाना के संदेशखाली थाना अंतर्गत रामपुर के पीपड़ेखाली खेयाघाट इलाके में हथियार के साथ एक तृणमूल कार्यकर्ता पकड़ा गया. भाजपा का दावा है कि स्थानीय लोगों की तत्परता से वह पकड़ में आया. तृणमूल की बैठक खत्म होने के बाद कुछ लोग हथियार लेकर लौट रहे थे. पिपड़ेखाली के पास इसकी भनक लगते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया और पुलिस को सूचना दी. इस दौरान वे भागने लगे. भाजपा समर्थकों ने पीछा कर गुलाम शेख नामक व्यक्ति को हथियार के साथ पकड़ लिया. इस दौरान हुई हाथापाई में शुभंकर मिस्त्री और अजय मिस्त्री नामक दो युवक जख्मी हो गये. भाजपा का आरोप है कि तृणमूल के लोग उनलोगों को छुड़ाकर ले गये. फिर खबर पाकर संदेशखाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हथियार जब्त करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया. हथियार कहां से आये, बशीरहाट जिला पुलिस इसकी जांच कर रही है. इधर, तृणमूल के भाजपा के आरोप को खारिज किया है.आतंक का सहारा ले रही है तृणमूल : मालवीय : इस घटना को लेकर भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने शनिवार को ‘एक्स’ पर लिखा है कि संदेशखाली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तृणमूल अपराधियों को महंगे हथियारों की तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा और उन्हें राज्य पुलिस को सौंप दिया. तृणमूल जानती है कि चुनावी हार असहनीय होगी और इसलिए सभी प्रकार के आतंक का सहारा ले रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है