15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोरिंग पंप दो दिनों से ठप, दर्जन भर मुहल्लों में पानी संकट

पटना सिटी. वार्ड संख्या 60 के मोगलपुरा खिरनी तल बोरिंग पंप दो दिनों से ठप होने की स्थिति में पंप से जुड़े एक दर्जन से अधिक मुहल्लों में पानी की समस्या कायम है

पटना सिटी. वार्ड संख्या 60 के मोगलपुरा खिरनी तल बोरिंग पंप दो दिनों से ठप होने की स्थिति में पंप से जुड़े एक दर्जन से अधिक मुहल्लों में पानी की समस्या कायम है. संकट झेल रहे लोग पीने के पानी के जुगाड़ में इधर-उधर भटक रहे थे. ऐसे में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. बोरिंग ठप होने की वजह से मोगलपुरा, छोटी बाजार, पाली कॉलोनी, हैदरी कॉलोनी, टिकिया टोली, फौजदारी कुआं, कोऑपरेटिव कॉलोनी समेत दर्जनभर मुहल्लों में पानी की समस्या कायम है. इससे लगभग दस हजार आबादी पानी की समस्या झेल रही है. पार्षद शोभा देवी व पूर्व पार्षद बलराम चौधरी ने बताया कि बोरिंग पंप में गड़बड़ी की सूचना जलपर्षद के कनीय अभियंता और संवेदक को दी गयी है. इसके बाद भी अब तब इसकी मरम्मत नहीं कराया गया है. ऐसे में संकट झेल रहे लोगों में आक्रोश है. पार्षद का कहना है कि इसकी शिकायत निगमायुक्त से की जायेगी. पार्षद ने बताया कि उच्चशक्ति प्रवाहित बोरिंग पंप के रखरखाव का दायित्व पांच वर्षों तक संवेदक का होता है. ऐसे में बोरिंग में आयी खराबी को दूर करने के लिए संवेदक को सूचना दिये जाने के बाद भी कार्य नहीं कराया जा रहा है. लोगों ने चेताया है कि समस्या का समाधान रविवार तक नहीं हुआ, तो संघर्ष किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें