21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसरीघरारी से दरभंगा एनएच 322 होगी चकाचक

एनएच की मरम्मत के लिए टेंडर के माध्यम से एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

तीनों एनएच की मरम्मत के लिए टेंडर के माध्यम से एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू संवाददाता, पटना मुसरीघरारी से दरभंगा एनएच 322, शिवहर जिला में एनएच 104/227 और सीवान जिले में रामपुर बुजुर्ग से गुठनी मोड़ तक एनएच 727ए की मरम्मत कर उसे आवागमन के लिए बेहतर बनाया जायेगा. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने तीनों एनएच की मरम्मत के लिए टेंडर के माध्यम से एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बरसात के बाद इन सड़कों को बेहतर बनाने का काम शुरू होगा. सूत्रों के अनुसार मुसरीघरारी से दरभंगा एनएच 322 की लंबाई करीब 47 किमी है, इसमें से 40 किमी लंबाई में सड़क को बेहतर बनाने का काम शुरू होगा. इसके लिए मरम्मत करने वाली एजेंसी को इस सड़क के रखरखाव की जिम्मेदारी अगले पांच साल तक के लिए दी जायेगी. इस सड़क को बेहतर बनाने से पटना से हाजीपुर और मुसरीघरारी से समस्तीपुर होकर दरभंगा आवागमन करने वालों को सुविधा होगी. हाजीपुर-मुसरीघरारी बनेगी 10 मीटर चौड़ी सड़क इसके साथ ही एनएच 322 का ही हिस्सा हाजीपुर-मुसरीघरारी सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर सात मीटर से 10 मीटर की जायेगी. इसकी प्रक्रिया भी चल रही है. बहुत जल्द इसके लिए भी निर्माण एजेंसी का चयन कर निर्माण शुरू होगा. पहले पैकेज के तहत 34.7 किमी और दूसरे पैकेज में शेष सड़क का निर्माण होगा. यह हाजीपुर में एनएच-22 और समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी में एनएच-122 को जोड़ती है. एनएच-22 सोनवर्षा से शुरू होकर मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, गया होते हुए झारखंड जाती है. वहीं एनएच-122 मुजफ्फरपुर से बरौनी तक जाती है. हाजीपुर-मुसरीघरारी सड़क का लिंक गांधी सेतु के समानांतर कच्चीदरगाह-बिदुपुर के पास बन रहे सिक्स लेन पुल से भी होगा. साथ ही बख्तियारपुर-ताजपुर फोरलेन पुल से भी यह जुड़ेगा. साथ ही इस सड़क पर जंदाहा में करीब 4.7 किमी लंबे बाइपास का निर्माण भी होगा. ऐसे में जंदाहा शहर को जाम से मुक्ति दिलाने में यह बाइपास कारगर होगा. बॉक्स एनएच-104/227 की मरम्मत शिवहर जिला में भाटा गांव के पास एनएच 104/227 भी जर्जर है. इस सड़क को बेहतर बनाने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एजेंसी के माध्यम से मरम्मत का निर्णय लिया है. इसके लिए सड़क की मरम्मत के लिए निर्माण एजेंसी को छह महीने की समय-सीमा दी गयी है. इस सड़क को बेहतर बनने से सीतामढ़ी, मधुबनी और चंपारण की तरफ आने-जाने वालों को सुविधा होगी. एनएच 727ए रामपुर बुजुर्ग से गुठनी मोड़ सीवान के गुठनी मोड़ से उत्तर प्रदेश की सीमा पर रामपुर बुजुर्ग तक जाने वाली एनएच-727ए को भी बेहतर बनाने की प्रक्रिया मंत्रालय ने शुरू कर दी है. इसके लिए चयनित निर्माण एजेंसी को सड़क की मरम्मत के लिए एक साल की समय-सीमा दी जायेगी. इस सड़क की मरम्मत का काम भी बरसात के बाद शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें