बारासात. उत्तर 24 परगना के बारासात थाना अंतर्गत काजीपाड़ा इलाके में स्थित एक नर्सिंग होम की छत पर संदिग्ध हालात में एक नाबालिग की मौत के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार लोगों में नर्सिंग होम का मालिक अब्दुर रज्जाक मंडल और उनका सहयोगी अब्दुल मोतालेब है. शनिवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने दोनों को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. घटना बुधवार को हुई थी. 11 वर्षीय नाबालिग तारामणि आर्थिक समस्याओं के कारण नर्सिंग होम के मालिक के घर पर ही रहकर पढ़ाई करती थी. पढ़ाई के साथ ही उनके घर की देखभाल भी करती थी. जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर से ही नाबालिग का कुछ पता नहीं चल रहा था. शाम को जब एक कर्मचारी नर्सिंग होम की छत पर गया, तो उसने नाबालिग का शव देखा. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके बाद उसके परिजनों ने दुष्कर्म व हत्या की थाने में शिकायत दर्ज करायी थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नर्सिंग होम के मालिक सहित एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है