11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांटाटोली-बूटी मोड़ सड़क पर डिवाइडर ने चलना किया मुश्किल

पथ निर्माण विभाग द्वारा विकास से लेकर कांटाटोली तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ ही यहां डिवाइडर का भी निर्माण हो रहा है.

रांची. पथ निर्माण विभाग द्वारा विकास से लेकर कांटाटोली तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ ही यहां डिवाइडर का भी निर्माण हो रहा है. लेकिन आम लोगों की सहूलियत के लिए बनाये जा रहे ये डिवाइडर इस सड़क से गुजरनेवालों के लिए परेशानी का सबब बन गये हैं. एक तो पहले से ही संकरी इस सड़क पर बीच में डिवाइडर का निर्माण करने से सड़क और अधिक संकरी हो गयी है. वहीं इस संकरी सड़क पर भी एक लेन पर हरदम वाहन पार्क रहते हैं. नतीजा जैसे ही कोई बड़ा वाहन ट्रक या बस इससे गुजरता है, तो वाहनों की लंबी कतार लग जाती है.

ऐसे हो रहा सड़क का निर्माण

सड़क चौड़ीकरण के नाम पर भी मनमानी यहां चरम पर है. ठेकेदार को जहां मन कर रहा है, वहां सड़क चौड़ी की जा रही है. वहीं जहां मन नहीं कर रहा है, सड़क पतली ही छोड़ दी जा रही है. कहीं कहीं पर तो बिना सड़क का निर्माण किये ही कर्मी आगे बढ़ जा रहे हैं. इतना ही नहीं, सांप की जैसी बनी नाली को तोड़कर सीधा करने की बजाय जैसे-जैसे नाली बनी है, वैसा ही सड़क का निर्माण कर ठेकेदार के लोग आगे बढ़ जा रहे हैं. जिससे परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है.

हर चार कदम पर कट, पर रिफ्लेक्टर कहीं

नही

जाम कम लगे, इसके लिए डिवाइडर का निर्माण तो किया गया है. लेकिन इसमें हर चार कदम पर कट दे दिया गया है. इतना ही नहीं इन कटों में किसी में रिफ्लेक्टर भी नहीं लगा हुआ है. ऐसे में जब लोग रात में इस सड़क से गुजरते हैं, तो उनका डिवाइडर से टकराने का खतरा भी बना हुआ रहता है. ऐसे में आम राहगीरों को काफी संभल कर चलना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें