23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: पीएम नरेंद्र मोदी आज पुष्य नक्षत्र में करेंगे वाराणसी से नामांकन

पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी (Lok Sabha Election 2024) से तीसरी बार अपना नामांकन करेंगे. इसकी तैयारियां शुरू हो गई है. वो पहले 13 मई को काशी में रोड शोक करेंगे. इसके बाद 14 मई को नामांकन होगा. पीएम लगभग 22 घंटे वाराणसी में रहेंगे.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट (Lok Sabha Election 2024) से पुष्य नक्षत्र में नामांकन करेंगे. आयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और शिलान्यास का मुर्हूत निकालने वाले पंडित गणेश दाविड़ शास्त्री ने ये मुहूर्त बताया है. इसी के साथ 14 मई को अभिजीत मुहूर्त, आनंद योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और भौम पुष्य नक्षत्र का संयोग बन रहा है. साथ गंगा सप्तमी का योग भी इस दौरान बन रहा है. पुष्य नक्षत्र की शुरुआत 13 को दिन में 11.23 बजे से होगी ओर 1.05 बजे तक रहेगा. इसके बाद आश्र्लेषा नक्षत्र शुरू हो जाएगा.

नामांकन के लिए सर्वोत्तम ग्रहों की स्थिति
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) की कुंडली के अनुसार नामांकन के लिए सर्वोत्तम ग्रहों की स्थिति बन रही है. भौम पुष्य नक्षत्र पद, प्रतिष्ठा और ऐश्वर्ययोग बना रहा है. आनंद योग 1.05 तक, सर्वार्थ सिद्धि योग पुष्य नक्षत्र में 13 मई को 11.23 बजे से 14 मई को शाम 5.49 बजे तक रहेगा. आश्र्लेषा नक्षत्र 14 मई को 1.05 बजे से 15 मई को सुबह 5.49 बजे तक रहेगा. अमृत काल सुबह 6.13 बजे से 7.56 बजे तक रहेगा. सूर्य 14 मई को 5.55 तक मेष राशि में रहेगा और वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. पंडित गणेश द्राविड़ ने जो मुर्हूत् निकाला है, उसके अनुसार राहुकाल दिन में 3.39 बजे से 5.18 बजे तक रहेगा. पुष्य नक्षत्र में यदि किसी काम को किया जाए उसमें सफलता निश्चित मानी जाती है.

पीएम नरेंद्र मोदी काशी में रहेंगे 22 घंटे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi News) 13 मई 14 मई तक लगभग 22 घंटे वाराणसी (Varanasi Lok Sabha) में रहेंगे. पीएम काल भैरव के दर्शन करके नामांकन करेंगे. 11 मई को अमित शाह और सीएम योगी वाराणसी पहुंच गए थे. उन्होंने पहले दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में देखा. उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद थे. इस दौरान वहां ड्रोन शो का आयोजन भी किया गया. इस ड्रोन शो में पीएम मोदी के 10 साल के कार्यकाल में वाराणसी के विकास को दिखाया गया है.

ये हो सकता है पीएम का कार्यक्रम
-14 मई सुबह 10.15 बजे काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे
-सुबह 11.40 बजे नामांकन दाखिल करेंगे
-दोपहर 12.15 बजे पाटी कार्यकताओं के साथ बैठक

नामांकन में ये होंगे प्रस्तावक
नरेंद्र मोदी के प्रस्तावकों में से एक ब्राह्मण, दो ओबीसी और एक दलित वर्ग से है. गणेश्वर शास्त्री, वैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा, संजय सोनकर को प्रस्तावक बनाया गया है.

पुष्य नक्षत्र में नामांकन क्यों?
सत्ताइस नक्षत्रों में आठवां नक्षत्र पुष्य है. सभी नक्षत्रों में पुष्य नक्षत्र को सबसे अच्छा माना जाता है. पुष्य नक्षत्र के देवता गुरु बृहस्पति हैं. वहीं इस नक्षत्र का स्वामी ग्रह शनि और राशि कर्क है. शादी-विवाह को छोड़कर सभी मांगलिक शुभ कार्यों में पुष्य नक्षत्र का महत्व है. ज्योतिष शास्त्रों में पुष्य नक्षत्र को अनेक दोषों को दूर करने वाला, शुभ कार्य उद्देश्यों में निश्चित सफलता प्रदान करने वाला एवं बहुमूल्य वस्तुओं की खरीददारी के लिए सबसे श्रेष्ठ और शुभ फलदायी माना गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें