मोतिहारी. मदर्स-डे पर रविवार को स्वास्थ्य विभाग मातृ एवं शिशु अस्पताल को सेप्टिक वार्ड सुपूर्द कर दिया गया. इस वार्ड में एड्स व हेपेटाइटिस जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित गर्भवती महिलाओं का ईलाज किया जायेगा. यह आधुनिक सुविधओं से युक्त एवं संक्रमणमुक्त वार्ड है. मिली जानकारी के अनुसार एड्स व एचआईवी से पीड़ित महिलाओं को प्रसव कराने में काफी परेशान होती थी. वहीं कोई चिकित्सक या स्टॉफ, नर्स उक्त गर्भवती महिला को हाथ लगाने से डरते थे. इसलिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया जाता था. एमसीएच बिल्डिंग ममें रविवार से प्रारंभ सेप्टिक वार्ड के संचालन से अब उन्हें हायर सेंटर नहीं जाना पड़ेगा और उनका प्रसव यही कराया जायेगा. अस्पताल प्रबंधक कौशल कुमार दुबे ने बताया कि मदर्स-डे पर मातृ एवं शिशु अस्पताल को सेप्टिक वार्ड सुपूर्द कर दिया गया. इससे एचआईवी व हेपेटाइटिस से पीड़ित गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया जा सकता है. सीएस डॉ श्रवण पासवान ने बताया कि सेप्टिक वार्ड के संचालन से एड्स व हेपेटाइटिस से पीड़ित महिलाएं सुरक्षित प्रसव करा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है