साहिबगंज. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के उद्देश्य से नशे के कारोबार करने वाले लोगों पर पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार कार्यवाही करने का निर्देश जारी किया गया है. इसी के मद्देनजर गुप्त सूचना के आधार पर मिर्जाचौकी पुलिस ने गांजा की एक खेप को बरामद किया है. रविवार दोपहर को एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बताया कि मिर्जाचौकी थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि महादेववरण में गांजा की बिक्री की जा रही है. इसके बाद पुलिस ने बैजनाथ मंडल के घर में छापामारी अभियान चलाया, जहां से पुलिस ने बैजनाथ को गिरफ्तार किया. घर से 2 केजी 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 1 लाख 25 हजार रुपये बताया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस के देख कर बैजनाथ के पुत्र ओम प्रकाश मंडल मौके से फरार हो गया. इस मामले मिर्जाचौकी थाना कांड संख्या 39/24 अंकित करते हुए धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत बैजनाथ मंडल को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. मौके पर थाना प्रभारी रोहित कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है