14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संडे ड्यूटी का कोटा घटाने पर ऑपरेटरों ने किया कार्य बहिष्कार

बीसीसीएल एकीकृत ब्लॉक दो ओसीपी में कर्मियों का संडे ड्यूटी कोटा घटाने के विरोध में रविवार को ऑपरेटरों ने कार्य बहिष्कार किया.

एकीकृत ब्लॉक दो ओसीपी का मामला, उत्पादन, डिस्पैच व मेंटेनेंस कार्य ठप रहा

बाघमारा.

बीसीसीएल एकीकृत ब्लॉक दो ओसीपी में कर्मियों का संडे ड्यूटी कोटा घटाने के विरोध में रविवार को ऑपरेटरों ने कार्य बहिष्कार किया. इससे प्रोजेक्ट में दिनभर कोयला खनन, डिस्पैच व मेंटेनेंस का काम बंद रहा. परियोजना में सन्नाटा पसरा रहा. अधिकतर भारी वाहन आरआर वर्कशॉप के बाहर खड़े रहे. प्रथम पाली में 100 से अधिक अन्य सेक्शनों के मजदूर हाजिरी बनाने 14 नंबर हाजिरी घर पहुंचे, लेकिन प्रबंधन द्वारा संडे ड्यूटी अलॉटमेंट रद्द कर दिया. इसके कारण वे हाजिरी नहीं बना सके. इससे आक्रोशित मजदूरों ने हंगामा किया. प्रबंधन का कहना है कि जब तक उत्पादन नहीं होगा, अन्य मजदूरों का भी संडे नहीं दिया जायेगा.

संडे ड्यूटी घटाने से आक्रोश :

ऑपरेटरों का कहना है कि प्रबंधन द्वारा पहले हर संडे 780 मजदूरों को कोटा देने पर सहमति जतायी गयी थी, लेकिन बिना सूचना के संडे का कोटा घटाते हुए केवल 688 मजदूरों को ड्यूटी देने की फरमान जारी किया गया है. इससे मजदूरों में आक्रोश है. मजदूरों का कहना है कि वित्तीय वर्ष में मजदूरों की बदौलत ब्लॉक दो प्रबंधन ने कोयला खनन में नया कीर्तिमान स्थापित है. इसके एवज में मजदूरों को प्रोत्साहित करने के बजाये संडे का कोटा घटाया जा रहा है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. प्रबंधन ने इस पर ठोस नहीं लिया तो आंदोलन पर उतरना पड़ेगा.

जीएम को सौंपा मांग पत्र :

संडे ड्यूटी का कोटा बढ़ाने की मांग को लेकर सलाहकार समिति ने ब्लॉक दो जीएम को मांग पत्र सौंपा. सदस्यों ने कहा कि अगर जीएम से संतोषजनक वार्ता नहीं हुई तो सीएमडी से वार्ता करेंगे. मौके पर अशरफ अंसारी, काटी दास, सोमर साव, राजकुमार नोनिया, भोला महतो, विनोद बेलदार, विश्वनाथ प्रसाद तुरी, अघनू महतो, प्रकाश मोदी, बिजेंदर नोनिया, भुवनेश्वर महतो, राजेश कुमार, राकेश राव, जेठू महतो, तुना रविदास, राजकुमार नोनिया, सुरेंद्र चौहान, कमल महतो, पतिलाल महतो, राजू महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें