पूर्णिया. राजभवन की ओर से कुलपति का अधिकार सीमित किये जाने के बाद पूर्णिया विवि में पदाधिकारियों और कर्मियों की प्रोन्नति प्रक्रिया पर अब विराम लग गया है. दरअसल, पूर्णिया विवि ने पत्रांक 482 दिनांक 10.5.2024 के तहत पदाधिकारियों और कर्मियों की प्रोन्नति के लिए प्रोन्नति समिति का गठन किया था. इस प्रोन्नति समिति में वीसी, प्रोवीसी, प्रधानाचार्य प्रो संजीव कुमार, मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज, प्रो आरडी पासवान, पूर्णिया कॉलेज और सदस्य सचिव के तौर पर कुलसचिव शामिल किये गये. कुलसचिव प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता ने कुलपति के निर्देश पर इस आशय की अधिसूचना जारी की. हालांकि 10 मई के आदेश में ही राजभवन ने कुलपति के अधिकार सीमित कर दिये. राज्यपाल के प्रधान सचिव आरएल चोंग्थू ने पत्रांक 703 दिनांक 10.5.2024 के तहत कुलपति और कुलसचिव को कुलाधिपति के इस आदेश से अवगत कराया है. इसमें बताया गया कि पूर्णिया विवि के कुलपति का कार्यकाल निकट भविष्य में समाप्त होने की स्थिति में कुलाधिपति ने यह निर्देश दिया है कि विवि में किसी प्रकार के नीतिगत निर्णय, किसी प्रकार की नियुक्ति, अथवा स्थानांतरण आदि की कार्रवाई नहीं की जाये. इस प्रकार किसी भी नयी योजना, एवं अन्य कार्य जिसमें वित्तीय दायित्व का निर्धारण, निर्वहन हो रहा हो, वैसे निर्णय नहीं लिया जाये. विशेष परिस्थिति में कुलाधिपति की पूर्वानुमति प्राप्त करने के पश्चात ही आगे की कार्रवाई की जाये. अब अगर पूर्णिया विवि को प्रोन्नति प्रक्रिया करनी होगी तो इसके लिए कुलाधिपति की पूर्वानुमति लेनी पड़ेगी.
पहली बार ही कर्मियों की प्रोन्नति में चूके वीसी :
अपने कार्यकाल के दौरान कुलपति प्रो. राजनाथ यादव शिक्षकेतर कर्मियों की चिरप्रतीक्षित मांग पूरी करने में चूक गये. दरअसल, विवि कर्मियों की ओर से लंबे अर्से से प्रोन्नति की मांग की जा रही थी. कुलपति प्रो राजनाथ यादव ने जबतक इसपर अमल किया तब तक में राजभवन ने उनके अधिकार ही सीमित कर दिये.तीसरी बार शुरू हुई शिक्षक प्रोन्नति की प्रक्रिया :
पूर्णिया विवि में शिक्षकों के लिए तीसरी बार प्रोन्नति की प्रक्रिया शुरू करते हुए इसी महीने में अप्लाई ले रही है. 18 जुलाई 2018 से 15 फरवरी 2023 तक की अवधि रखी गयी है. इसमें न्यू प्रमोशन स्कीम सीएएस 2028 और ओल्ड प्रमोशन स्कीम दोनों का जिक्र किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है