एक कट्टा, तीन कारतूस, 11.93 ग्राम स्मैक समेत चोरी का ट्रैक्टर, मोबाइल व तीन बाइक बरामद पूर्णिया. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा द्वारा जिले में चलाये गये सघन गिरफ्तारी अभियान में महज 24 घंटे के अंदर 47 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है. इस दौरान पुलिस ने एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, 11.93 ग्राम स्मैक, 11 लीटर देसी शराब,तीन चोरी की गई बाइक, एक ट्रैक्टर,चार मोबाइल भी बरामद किया है. एसपी ने बताया कि पूरे जिले में फरार अपराधियों के खिलाफ सघन गिरफ्तारी अभियान चलाया गया है. इसी सप्ताह हुई मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान सभी थानाध्यक्षों को फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर टास्क सौंपे गये थे. इसी को लेकर अभियान चलाने के पश्चात 24 घंटे के अंदर 47 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. अलग-अलग थाना क्षेत्र से चोरी के सामग्री को भी बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि इनमें कई पेशेवर अपराधी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जो पिछले कई माह से पुलिस को चकमा देकर जिले से बाहर रहकर अपराध की घटना को अंजाम दे रहा था. एसपी ने बताया कि कुर्की के लंबित मामलों को भी जल्द से जल्द निपटाने को लेकर सभी थानाध्यक्षों को टास्क सौंपा गया था. जिले में अभी एक भी कुर्की के मामले लंबित नहीं हैं. उन्होंने बताया कि एनबीडब्ल्यू के 41 मामले लंबित में से 28 का डिस्पोजल अलग-अलग थानाध्यक्षों द्वारा कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है