21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: झारखंड में 45 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे 64 लाख वोटर, इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

झारखंड में आज 4 लोकसभा सीटों पर मतदान है. इनमें खूंटी, सिंहभूम, लोहरदगा और पलामू शामिल हैं.

Lok Sabha Election 2024, कुणाल किशोर : झारखंड की चार लोकसभा सीटें खूंटी, सिंहभूम, लोहरदगा और पलामू में आज मतदान है. चारों सीटों पर कुल 45 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे. मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. मतदानकर्मी अपने -अपने पोलिंग स्टेशन तक पहुंच गए हैं. इन सीटों पर कुल 64 लाख 58 हजार मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगें.

सिंहभूम लोकसभा सीट में 14 लाख वोटर

अगर वोटरों की संख्या की बात करें तो सिंहभूम लोकसभा सीट में कुल 14 लाख 47 हजार 562 वोटर हैं जिनमें कि पुरुष मतदाताओं की संख्या 7 लाख 11 हजार 606 है वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 35 हजार 923 वोटर हैं. 33 मतदाता ऐसे हैं जो थर्ड जेंडर से आते हैं. सिंहभूम लोस से इस बार फर्स्ट टाइम वोटर भी बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस सीट से 61,826 युवा मतदाता हैं जिनमें 28,589 पुरुष और 33,234 महिला मतदाता हैं. इस सीट से दिव्यांग वोटरों की संख्या 19,474 हैं. 85 साल से अधिक बुजुर्गों की संख्या 4,939 है और 100 वर्षों से अधिक वोटरों की संख्या 74 है. निर्वाचन आयोग ने सिंहभूम सीट में मतदान करने के लिए 1715 बूथ बनाए गए हैं.

सिंहभूम लोकसभा सीट से उम्मीदवार का नामपार्टी
गीता कोड़ा बीजेपी
जोबा माझी झारखंड मुक्ति मोर्चा
पानमणि सिंह एसयूसीआई (कम्युनिस्ट)
पारदेसी लाल मुंडा बहुजन समाज पार्टी
बीर सिंह देवगम राइट टू रिकॉल पार्टी
चित्रसेन सिंकू झारखंड पार्टी
माधव चंद्र कुंकल निर्दलीय
दुर्गा लाल मुर्मू निर्दलीय
सुधा रानी बेसरा पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
विश्व विजय मार्डी आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया
दामोदर सिंह हांसदा निर्दलीय
संग्राम मार्डी निर्दलीय
कृष्णा मार्डी झामुमो (उलगुलान)
आशा कुमारी निर्दलीय

Also Read : Lok Sabha Election 2024: उग्रवादियों के गढ़ में हेलीकॉप्टर से मतदान कराने पहुंचे मतदान कर्मी, कहा-नहीं है कोई डर व भय

खूंटी लोकसभा सीट से 13 लाख मतदाता हैं

खूंटी लोकसभा सीट की बात करें तो यहां कुल 13 लाख 26 हजार 138 मतदाता है जिनमें 6 लाख 50 हजार 539 मतदाता पुरुष हैं और 6 लाख 75 हजार 595 महिला मतदाता हैं. वहीं 4 मतदाता थर्ड जेंडर के हैं. इस सीट पर 48,735 फर्स्ट टाइम वोटर हैं जिनमें 21,761 पुरुष मतदाता हैं वहीं 26,973 महिला मतदाता हैं. खूंटी लोस से दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 17,203 है. वहीं 85 साल से अधिक मतदाताओं की संख्या 8,469 है और वहीं 100 वर्षों से अधिक उम्र वाले 105 वोटर है. चुनाव आयोग ने खूंटी लोस में मतदान करने के लिए 1705 बूथ बनाए हैं.

खूंटी लोकसभा सीट से उम्मीदवार का नामपार्टी
अर्जुन मुंडा (केंद्रीय मंत्री)बीजेपी
कालीचरण मुंडा कांग्रेस
बबीता कच्छप भारत आदिवासी पार्टी
पास्टर संजय कुमार तिर्की निर्दलीय
बसंत कुमार लोंगा निर्दलीय
अर्पणा हंस झारखंड पार्टी
सावित्री देवी बहुजन समाज पार्टी

लोहरदगा सीट से 14 लाख वोटर हैं

लोहरदगा लोकसभा सीट से कुल 14 लाख 41 हजार 302 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें 7 लाख 13 हजार 911 वोटर पुरुष हैं वहीं 7 लाख 27 हजार 387 महिला वोटर है. वहीं 4 मतदाता थर्ड जेंडर के हैं. इस सीट पर 53,110 वोटर फर्स्ट टाइम हैं जिनमें 21,865 पुरुष वोटर हैं और 31,245 वोटर महिला हैं. इस सीट से दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 20,550 है. सीनीयर सीटीजन की बात करें तो 85 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 8,697 है तो वहीं 100 वर्षों से अधिक उम्र के मतदाता की संख्या 120 है. निर्वाचन आयोग ने लोहरदरगा लोस में मतदान करने के लिए 1748 बूथ बनाए गए हैं.

लोहरदगा लोकसभा सीट से उम्मीदवार का नामपार्टी
समीर उरांव भाजपा
सुखदेव भगत कांग्रेस
चमरा लिंडा निर्दलीय
महेंद्र उरांव कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई)
मणि मुंडा भागीदारी पार्टी (पी)
स्टीफन किंडो निर्दलीय
बिहारी भगत पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक
सानिया उरांव निर्दलीय
पवन तिग्गा निर्दलीय
मरियानुस तिग्गा भारतीय आदिवासी पार्टी
रामचंद्र भगत लोकहित अधिकार पार्टी
गिरजानंदन उरांव बहुजन समाज पार्टी
अर्जुन टोप्पो आजाद समाज पार्टी (कांशी राम)
अर्पण देव भगत निर्दलीय
रंजीत भगत निर्दलीय

पलामू में हैं 22 लाख से अधिक वोटर

पलामू लोकसभा सीट से कुल वोटरों की संख्या 22 लाख 43 हजार 34 है जिनमें 11 लाख 62 हजार 899 पुरुष मतदाता है तो वहीं महिला वोटरों की संख्या 10 लाख 80 हजार 134 है. थर्ड जेंडर से सिर्फ 1 मतदाता है. इस सीट से फर्स्ट टाइम वोटरों की संख्या 85 हजार 96 हैं जिनमें 37,770 पुरुष मतदाता हैं वहीं 47,326 महिला मतदाता हैं. सिनीयर सीटीजन वोटरों की बात करें तो 85 वर्षों से अधिक वोटरों की संख्या 13,130 है और 100 वर्षों से अधिक मतदाताओं की संख्या 182 है.

पलामू लोकसभा सीट से उम्मीदवार का नामपार्टी
विष्णु दयाल राम भाजपा
ममता भुइयां राजद
कामेश्वर बैठा बहुजन समाज पार्टी
सनन राम लोकहित अधिकार पार्टी
वृंदा राम पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
महेंद्र बैठा एसयूसीआई (सी)
राम वचन राम बहुजन मुक्ति पार्टी
गणेश रवि निर्दलीय
ब्रजेश कुमारतुरी राष्ट्रीय समानता दल

Also Read : Lok Sabha Election 2024: गुमला में तीन मतदानकर्मी पुलिस हिरासत में, ये है वजह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें