मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लि. ने शहर के जवाहरलाल रोड को जंजाल रोड बना दिया है. रात के बाद अब निर्माण एजेंसी की मनमानी दिन में शुरू हो गयी है. हद तो तब हो गयी, जब रविवार को छोटी सरैयागंज नवयुवक समिति व टावर चौक की ओर से घेराबंदी का मेन रोड को बंद कर दिया गया.
चौंकाने वाली स्थिति यह है कि सड़क को बंद किये जाने के बारे में नगर निगम प्रशासन की ओर से भी कोई आधिकारिक सूचना नहीं जारी की गयी. इस बीच में रहने वाले लोग सुबह में उठे तो मार्केट में निकलने का कोई विकल्प ही सामने नजर नहीं आ रहा था. स्मार्ट सिटी लि. की इस अव्यवस्था को लेकर दिन-भर लोग परेशान रहे.
बता दें कि लंबे समय तक संकट झेलने के बाद करीब डेढ़ वर्ष पूर्व आरसीडी की ओर से जवाहरलाल रोड का निर्माण हुआ था. फिलहाल सड़क की मरम्मत को लेकर आरसीडी को स्मार्ट सिटी की ओर से से राशि उपलब्ध करायी गयी है. लेकिन अटके कार्य के कारण आरसीडी की ओर से मरम्मत का काम नहीं शुरू किया जा रहा है.
तीन महीने से जवाहरलाल रोड को काट रही एजेंसी
बीते करीब तीन महीने से जवाहरलाल रोड को एजेंसी का काट रही है. कभी 50 मीटर तो कभी 100 मीटर सड़क को काट कर फिर मिट्टी डाल कर भर देते है. हालांकि मरम्मत के नाम पर बड़ी लापरवाही हो रही है. जहां भी मेन रोड में सड़क को काटा गया. वहां गड्ढा हो चुका है. घिरनी पोखर से लेकर सरैयागंज टावर तक हर दिन गाड़ियां फंसती हैं. राहगीर गिर कर घायल हो रहे है. लेकिन लोगों की सुरक्षा को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया है.
स्मार्ट सिटी के वर्क के लिए कोई टाइम फ्रेम नहीं
कल्याणी चौक से सरैयागंज टावर को जोड़ने वाली जवाहरलाल रोड, शहर की अति व्यस्त सड़कों में शामिल है. हार्डवेयर का सबसे बड़ा बाजार और सब्जी मंडी के लेकर सुबह से शाम तक वाहनों का दबाव बना रहता है. लेकिन इस सड़क में स्मार्ट सिटी के वर्क के लिए कोई टाइम फ्रेम नहीं है. व्यवसायी से लेकर राहगीर सभी इस समस्या को लेकर काफी आक्रोशित है. व्यवसायियों के अनुसार बीते दिन महीने से अव्यवस्थित निर्माण के कारण बिक्री पूरी तरह से प्रभावित हो गयी है.
Also Read: ‘प्रधानमंत्री को दो युवक पटना की सड़कों पर ले आए…’, पीएम मोदी के रोड शो पर बोले मुकेश सहनी