कटिहार. शहर में इन दिनों बिजली आपूर्ति में गिरावट आ गयी है. बगैर किसी जानकारी के घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रखी जा रही है. जिससे उपभोक्ताओं को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. रविवार को छुट्टी के दिन इंडस्ट्रियल एरिया फीडर से सुबह आठ बजे से बिजली आपूर्ति बगैर जानकारी के काटी गयी. दोपहर 12 बजे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. इसी तरह से शनिवार को भी सुबह से दोपहर तक बिजली आपूर्ति बाधित रखी गयी थी. लगातार बिजली आपूर्ति बाधित रखने से उपभोक्ताओं को सबसे अधिक परेशानी पानी के लिए हो जाती है. दरअसल शहरी क्षेत्र में अधिकांश लोगों ने अपने घरों मे माटर लगाकर टंकी में पानी भरकर रखते हैं. जिसे पूरे दिन इस्तेमाल करते हैं. बिजली आपूर्ति बगैर जानकारी के घंटों जानके कारण पानी का घारे संकट उत्पन्न हो रहा है. लोग पानी के ेलिए भटकने को मजबूर हो रहे हैं. इसी तरह बिजली से संचालित होने वाले उपकरण घरों में शोभा की वस्तु बनकर रह जा रही है.
गर्मी में बिजली कटने से उपभोक्ता हो रहे परेशान
लगातार बिजली काटे जाने के कारण उपभोक्ता इस गर्मी में काफी परेशान हो रहे हैं. जिनके घरों में इंवर्टर है, उन्हें तो परेशानी नहीं होती है. पर जिनके घरों में इंवर्टर की व्यवस्था नहीं है वैसे लोगों को घर, व्यसाय स्थल, दुकान में समय काटना मुश्किल साबित हो रहा है. शाम के समय यदि बिजली कटती है तो बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ता है. बच्चे गर्मी में पढ़ नहीं पाते हैं. गृहणियों का काम करना मुश्किल होता है. ऐसे में उपभोक्ताओं की मांग है कि विद्युत विभाग नियमित रूप से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कराये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है