14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यू जलपाईगुड़ी व हावड़ा के बीच एक और स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

न्यू जलपाईगुड़ी व हावड़ा के बीच एक और स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

कटिहार. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए कटिहार रेल मंडल के एनजेपी से हावड़ा के बीच सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. उक्त बात की जानकारी एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सब्यसाची साची डे ने दी. उन्होंने बताया कि ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन संख्या 02309/02310 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा सुपरफास्ट दोनों दिशाओं में सात फेरों के लिए चलेंगी. ट्रेन संख्या 02309 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल 15, 22, 29 मई, पांच, 12, 19 एवं 26 जून, प्रत्येक बुधवार को हावड़ा से 05:55 बजे रवाना होगी और उसी दिन न्यू जलपाईगुड़ी 13:25 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 02310 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा स्पेशल 15, 22, 29 मई, 05, 12, 19 एवं 26 जून प्रत्येक बुधवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 15:00 बजे रवाना होगी और उसी दिन हावड़ा 22:35 बजे पहुंचेगी.

सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के लिए 13 एसी चेयर कार कोच होंगे

एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन संख्या 07046/07047 (सिकंदराबाद-डिब्रूगढ़-सिकंदराबाद) की सेवाओं को जारी रखने का निर्णय लिया गया है. ट्रेन संख्या 07046 सिकंदराबाद-डिब्रूगढ़ स्पेशल की सेवा को 20 मई से बढ़ाकर 24 जून कर दी गयी है और यह हर सोमवार को खुलेगी. वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 07047 डिब्रूगढ़-सिकंदराबाद स्पेशल की सेवा को 23 मई से बढ़ाकर 27 जून कर दी गयी है, जो प्रत्येक गुरुवार को खुलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें