बरही.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे 13 मई को 10 बजे बरही आयेंगे. हजारीबाग से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जय प्रकाश पटेल के पक्ष में प्रखंड मैदान में चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे. बरही में जनसभा की तैयारी का जायजा लेने कांग्रेस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, हिन्दू न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक, बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव, कांग्रेस एआइसीसी चुनाव प्रभारी अशोक चौधरी बरही पहुंचे. उन्होंने सभा स्थल व हैली पैड स्थल का जायजा लिया. पुलिस पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर बात की. मौके पर कांग्रेस अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान, पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह, झामुमो के विनोद विश्वकर्मा, निजामुद्दीन अंसारी, कार्तिक पासवान, सुनील साहू, उदय केसरी, तोखन रविदास, इकबाल रजा, मो वारिश, रिज़वान, राजेन्द्र स्वर्णकार, अमित जायसवाल, दीपक गुप्ता, प्रमोद सिंह, अशोक सिंह मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है