12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी, तालाब, जंगल को बचाने की बात करने वाला होगा अपना सांसद

लोकसभा चुनाव को लेकर बड़कागांव के मतदाताओं में उत्साह है. मतदाता प्रत्याशियों का आकलन भी कर रहे हैं.

बड़कागांव.

लोकसभा चुनाव को लेकर बड़कागांव के मतदाताओं में उत्साह है. मतदाता प्रत्याशियों का आकलन भी कर रहे हैं. बड़कागांव के मतदाताओं ने कहा कि हमारा सांसद नदी, तालाब, जंगल बचाने वाला होना चाहिए. साथ ही महंगाई पर नियंत्रण करने वाले सरकार बनाने के पक्षधर हैं. एमएसआई केयर एंड ऑप्टिकल के मुकेश कुमार का कहना है कि जो प्रत्याशी हमारी नदियों के अस्तित्व बचाने में सहयोग करने वाला होगा उसी का चयन करेंगे. आरती चौधरी का कहना है कि जल, जंगल, जमीन हमारे क्षेत्र का चुनावी मुद्दा है. बड़कागांव मुख्य चौक की रुबी गुप्ता का कहना है कि सरकारी नौकरी, प्रदूषण और महंगाई इस क्षेत्र का चुनावी मुद्दा है. श्वेता रंजन का कहना है कि बड़कागांव से विस्थापन की समस्या दूर करने वाला प्रत्याशी हो. थाना रोड निवासी नागेश्वर कुमार कहना है कि जो प्रत्याशी जमीनी स्तर की समस्याओं का समाधान करने वाला सांसद होना चाहिए. पल्लवी बुक डिपो एंड स्टेशनरी के सुनील कुमार महतो का कहना है कि महंगाई इस क्षेत्र का चुनावी मुद्दा है. मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मो इब्राहिम का कहना है कि विस्थापन, महंगाई और बेरोजगारी इस क्षेत्र का चुनावी मुद्दा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें