12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे उमस के बाद फिर बरसे बादल

सीतामढ़ी. इस सप्ताह तेज पुर्वा हवा के साथ लगातार तीन दिन बारिश होने के बाद बीते शुक्रवार को तेज धूप निकली और रविवार को लोग दिन और रात भर पसीने

सीतामढ़ी. इस सप्ताह तेज पुर्वा हवा के साथ लगातार तीन दिन बारिश होने के बाद बीते शुक्रवार को तेज धूप निकली और रविवार को लोग दिन और रात भर पसीने वाली उमस भरी गर्मी से परेशान रहे, लेकिन रविवार का भोर होते-होते मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया. पश्चिम दिशा से उठे काले-काले बादल पूरे आसमान में फैल गया और जिले के विभिन्न इलाकों में कुछ देर तक झमाझम बारिश हुई. बारिश के बाद तापमान एक बार फिर सामान्य से कम हो गया, जिससे लोगों ने हल्की ठंड महसूस की. हालांकि, सुबह 10-11 बजते-बजते धीरे-धीरे बादल छंटने लगे और आसमान साफ हो गया. इसके बाद धूप भी निकली. पूरा दिन मौसम सामान्य रहा. गर्मी से राहत रही. — आम-लीची को लाभ, खेतों को तैयार करने का मिला अवसर. रुक-रुककर चार दिन हुई इस बारिश के बाद किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं. सरेहों में ट्रैक्टर दौड़ रहे हैं. किसान धान की नर्सरी और धान की रोपनी को लेकर खेतों को तैयार करने में जुट गए हैं. हालांकि, बारिश के बाद शहर से लेकर जिले भर के ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह की सड़कों पर पानी जमा हो गया है और कीचड़ हो गया है, जिससे लोगों को आवागमन करने में थोड़ी दिक्कतों का सामना जरूर करना पड़ रहा है, लेकिन किसान महेश साह, अर्जुन कुमार व राजेश कुमार आदि ने बताया कि यह बारिश जिले के किसानों के लिए काफी लाभकारी है. आम और लीची के वृक्षों और फल के दानों को काफी लाभ पहुंचेगा. किसान को आगामी फसलों के लिए खेतों को तैयार करने का अवसर मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें