17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रून्नीसैदपुर में पोखर में डूबने से किशोर की मौत

थाना क्षेत्र की देवनाबुजुर्ग पंचायत के बलिगढ़ गांव के निकट ईंट भट्ठा के पास स्थित पोखर (मिट्टी काटने से बने गड्ढे) में डूब जाने से एक करीब 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी.

रून्नीसैदपुर (सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र की देवनाबुजुर्ग पंचायत के बलिगढ़ गांव के निकट ईंट भट्ठा के पास स्थित पोखर (मिट्टी काटने से बने गड्ढे) में डूब जाने से एक करीब 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. जिसकी पहचान बलिगढ गांव निवासी अशोक धनकार के पुत्र चिंटू कुमार के रूप में की गयी है. बताया गया कि किशोर शनिवार की शाम को खेलने अपने घर से निकला था, लेकिन देर रात्रि तक वह घर पर नहीं पहुंच सका. उसके परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन की गयी, किंतु पता नहीं चल सका. देर रात्रि को परिजन थक-हार कर घर चले गये. रविवार की सुबह उस रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने उस पोखर में एक शव को उपलाते हुये देखा. बात गांव में फैल गयी. शव मिलने की खबर से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया तथा ग्रामीणों की भीड़ वहां इकट्ठा हो गयी. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. शव मिलने की खबर मिलते ही चिंटू के परिजन भी वहां पहुंचे. पुलिस के पहुंचने पर शव को पोखर से बाहर निकाला गया, जहां परिजनों व ग्रामीणों ने उसकी पहचान लापता चिंटू कुमार के रूप में की. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें