चंदवा. गोतिया से सहयोग नहीं मिलने पर बेटियों ने खुद अपने पिता का अंतिम संस्कार किया. पूरे गांव में इस घटना की चर्चा हो रही है. मामला प्रखंड के बारी पंचायत अंतर्गत टोंटा गांव का है. टोंटा गांव निवासी बृजनंदन यादव (70 वर्ष) का निधन रविवार तड़के हो गया था. मृतक की चार बेटियां है, इनमें बोंधी देवी, मनीता देवी, पुनिता देवी व सविता कुमारी शामिल हैं. इनमें से तीन बेटी की शादी हो चुकी है. वहीं सविता कुमारी अविवाहित है. ज्ञात हो कि रविवार की तड़के बृजनंदन यादव का निधन हो गया था. इसकी सूचना उसकी तीनों शादीशुदा बेटी को मिली. सभी दामाद के साथ टोंटा गांव पहुंची. पुत्र नहीं होने के कारण बेटियों ने अपने सगे-संबंधी (गोतिया) से मृतक का विधि-विधान से अंतिम संस्कार करने की अपील की. पुत्री पुनिता ने बताया कि गोतिया अंतिम संस्कार के एवज में तीन एकड़ भूमि की मांग करने लगे. बेटियां 50 डिसमिल भूमि देने पर तैयार भी हो गयी. बावजूद गोतिया नहीं माने. काफी आरजू-मिन्नत के बाद भी बात नहीं बनी. इसके बाद चारोें बेटियों ने खुद अंतिम संस्कार का बीड़ा उठाया. इसके बाद शव यात्रा निकाली गयी. विधि विधान से अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की. मंझली बेटी पुनिता देवी ने पिता को मुखाग्नि दी. ज्ञात हो कि मृतक के नाम से कुल सात एकड़ जमीन थी. इनमें से दो एकड़ भूमि उन्होंने बेच दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है