22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करारी के समीप संदिग्ध परिस्थिति में युवक का मिला शव

र्गावती स्थानीय थाना क्षेत्र के करारी गांव स्थित बिलहरी मौजा में रविवार की सुबह एक 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.

दुर्गावती /कर्मनाशा. दुर्गावती स्थानीय थाना क्षेत्र के करारी गांव स्थित बिलहरी मौजा में रविवार की सुबह एक 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. युवक के हाथ पर रामाशीष नाम का गोदना गोदा हुआ था. सूचना पाकर डीएसपी दिलीप कुमार, मोहनिया इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह व सतीश सिंह मौके पर पहुंचे, जहां पुलिस ने आगे की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया है. फिलहाल पुलिस के अनुसार, युवक की मौत ताड़ के पेड़ से गिरने जैसा प्रतीत होता है. लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत कैसे हुई है, इसका खुलासा हो पायेगा. जानकारी के अनुसार, दुर्गावती थाना क्षेत्र के करारी गांव स्थित बिलहरी मौजा में गये एक व्यक्ति को कर्मनाशा नदी के तट पर संदिग्ध परिस्थिति में एक 30 वर्षीय युवक का शव औंधे मुंह पड़ा हुआ दिखायी दिया. इसकी सूचना दुर्गावती पुलिस को दी गयी. सूचना पर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, एसइआइ सतीश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये, जहां पर एक गड्ढेनुमा जगह पर एक युवक का शव अंधे मुंह पड़ा हुआ था. पुलिस ने शव को गड्ढे से बाहर किया, उसके बाद देखा गया कि मृतक के हाथ पर रामाशीष नाम का गोदन गोदा हुआ है. उसके बाद पुलिस ने इसकी जानकारी एसडीपीओ को दी. सूचना पाकर एसडीपीओ दिलीप कुमार तथा मोहनिया इंस्पेक्टर मौके पर पहुंच गये और पुलिस द्वारा शव की पहचान कराने की काफी कोशिश की गयी. लेकिन खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि करारी मौजा से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. शव की पहचान नहीं हो पायी है. प्रथम दृश्या युवक की मौत ताड़ के पेड़ से गिरना प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से पता हो पायेगा. पुलिस द्वारा आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें