19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक पेंडिंग रिजल्ट में सुधार के लिए आठ दिन शेष

टीएमबीयू में स्नातक सेमेस्टर वन के पेंडिंग रिजल्ट में सुधार के लिए आठ दिन शेष रह गया है. सत्र 2023-27 के तहत स्नातक सेमेस्टर वन में 10 फीसदी छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग बताया जा रहा है.

टीएमबीयू में स्नातक सेमेस्टर वन के पेंडिंग रिजल्ट में सुधार के लिए आठ दिन शेष रह गया है. सत्र 2023-27 के तहत स्नातक सेमेस्टर वन में 10 फीसदी छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग बताया जा रहा है. विवि सूत्रों के अनुसार करीब पांच हजार छात्रों का रिजल्ट पेेंडिंग है. रिजल्ट सुधार को लेकर पिछले दिनों छात्रों ने विवि में हंगामा भी किया था. उधर, विवि प्रशासन ने मामले में अधिकारियों की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया है कि परीक्षा विभाग से लेकर सभी कॉलेज पेंडिंग रिजल्ट सुधार का काम 20 मई तक पूरा कर लें. ऐसा नहीं करने पर कॉलेजों के प्राचार्यों पर कार्रवाई की जा सकती है. वहीं, परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि स्नातक सेमेस्टर वन के पेंडिंग रिजल्ट से जुड़े मामले को लेकर सभी कॉलेजों से प्रतिदिन एक सौ से अधिक आवेदन प्राप्त हो रहे है. उसी आधार पर रिजल्ट में सुधार किया जा रहा है. विवि के काउंटर से छात्रों को उपलब्ध कराया जायेगा. इसके अलावा स्नातक सत्र 2021-24 पार्ट टू का भी पेंडिंग रिजल्ट तैयार कर छात्रों को उपलब्ध कराया जायेगा. इस दिशा में भी प्रतिदिन एक से अधिक रिजल्ट सुधार कर फाइनल रिजल्ट तैयार किया जा रहा है. कोट पेंडिंग रिजल्ट सुधार के लिए 20 मई तक डेडलाइन घोषित है. इसके बाद पेंडिंग रिजल्ट को लेकर शिकायत मिलती है. ऐसे में कॉलेज से लेकर विवि के अधिकारी मामले में दोषी पाये जाते है. विवि नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. विवि प्रशासन छात्र हित को लेकर गंभीर है. उनकी समस्या के निदान के लिए प्रयासरत है. प्रो जवाहर लाल, कुलपति

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें