24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां की भूमिका हर समाज में अतुलनीय

मदर्स डे पर रविवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग सामाजिक संगठनों ने कार्यक्रम का आयोजन किया.

मदर्स डे पर रविवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग सामाजिक संगठनों ने कार्यक्रम का आयोजन किया. कहीं माताओं का सम्मान हुआ, कहीं संगोष्ठी, तो कहीं सेवा शिविर लगाया गया. मारवाड़ी युवा मंच ने किया माताओं का सम्मान, लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

मारवाड़ी युवा मंच की ओर से मदर्स डे पर नवयुग विद्यालय समीप महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. इस दौरान उन्हें सम्मानित भी किया गया. अध्यक्ष रचित बजाज एवं सचिव आयुष केजरीवाल ने कहा कि हर समाज में मां की भूमिका अतुलनीय है. हमारे देश में मां की पूजा शुरू से ही हो रही है. नारियों को यथोचित सम्मान देकर ही भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को अक्षुण्ण बनाये रखा जा सकता है. नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष गोपालिका ने निःशुल्क महिलाओं के आंख की जांच की. 57 माता एवं नौ बच्चों के आंख की जांच की. संदीप सर्राफ एवं गौरव जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया. संयोजक संदीप सर्राफ ने अतिथियों का स्वागत किया. इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष अनिल कड़ेल, सचिव आयुष केजरीवाल, उपाध्यक्ष मनीष बड़बडिया, उपाध्यक्ष रोशन सिंघानिया, अंजुल सिंघानिया, नवल मंगोलीवाल, संजय शर्मा मुनकी, मनोज चूड़ीवाला, दिनेश महेशका, ब्रजेश अग्रवाल, दीपक हरकिशनका, मनीष डोकानिया, आदि उपस्थित थे.

————

जनप्रिय ने किया परिचर्चा का आयोजन

जनप्रिय भागलपुर ने परबत्ती में बाल विवाह : स्वास्थ्य और सामाजिक प्रभाव विषयक परिचर्चा का आयोजन किया. अध्यक्षता अमरीना सेराज और संचालन गौतम कुमार ने किया.

डॉ मनोज कुमार ने कहा बाल विवाह बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और संरक्षण पर नकारात्मक प्रभाव डालता है. जनप्रिय महिला स्वावलंबन समिति की संयोजक रेखा कुमारी, आजाद सोहेल, डॉ जयंत जलद, सुमन देवी, राजा सागर निषाद, पिंकी देवी, लालो देवी, साधना देवी, पूजा कुमारी, जानकी कुमारी, खुशबू देवी, कल्पना कुमारी, रिंकी देवी, प्रमोद मंडल, पिंटू कुमार सिंह, सोनाली देवी, गुंजन देवी आदि उपस्थित थे.

———-

दृष्टि विहार

दृष्टि विहार ने मदर्स डे पर सराय स्थित राइन टोला में स्वनिर्मित अगरबत्ती का वितरण किया गया. कार्यक्रम में साजिया खातून, नम्रता कुमारी, ममता कुमारी, नूतन, साक्षी, माला, पूजा, बबली आदि का योगदान रहा. नम्रता कुमारी ने कहा कि संस्था उन अनाथ बच्चों के लिए हर संभव सहयोग करेगी. मां की कमी को पूरा करने के लिए कई उपक्रम चलाये जायेंगे.

————-

गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में संगोष्ठी

गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र, काजीवलीचक में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के शताब्दी वर्ष पर संगोष्ठी सह मातृ दिवस का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रकाश चंद्र गुप्ता ने की. मुख्य वक्ता डॉ उमेश प्रसाद नीरज एवं वर्धा के पूर्व कुलपति डॉ मनोज कुमार थे. स्वागत केंद्र के सह सचिव संजय कुमार ने किया, तो धन्यवाद ज्ञापन वासुदेव भाई ने किया. डॉ उमेश प्रसाद नीरज ने कहा की राजनीतिक क्षितिज पर जननायक का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाने लायक है. कार्यक्रम में मोहम्मद तकी अहमद जावेद, प्रदीप कुमार झुनझुनवाला, सुभाष कुमार प्रसाद, संजय कुमार, अनीता शर्मा, रेणु सिंह, डॉ जयंत जलद, शारदा श्रीवास्तव, पूनम श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.

————-

साहित्य सफर ने किया परिचर्चा का आयोजन

साहित्य सफर ने मंदरोजा स्थित शिक्षण संस्थान में मदर्स डे पर मां और जीवन विषयक परिचर्चा का आयोजन किया. संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. रंजन कुमार राय ने कहा कि भारतीय संस्कृति में मां का स्थान धरती से भी भारी है. प्रत्येक के जीवन में मां का स्थान काफी ऊंचा है. मुख्य अतिथि संतोष ठाकुर ने कहा कि मां जीवन का अनमोल रत्न है. इस मौके पर चंदन कुमार, लाल बिहारी शर्मा, श्रवण कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें