15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता की समस्याओं के लिए आवाज उठानेवाला हो सांसद

जात-पात, धर्म-संप्रदाय से ऊपर उठकर जो बक्सर लोकसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करे, सुख-दुख में शामिल रहे जनता को उसी प्रत्याशी को प्रतिनिधि के रूप में चुनना चाहिए.

कर्मनाशा. जात-पात, धर्म-संप्रदाय से ऊपर उठकर जो बक्सर लोकसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करे, सुख-दुख में शामिल रहे जनता को उसी प्रत्याशी को प्रतिनिधि के रूप में चुनना चाहिए. चुनाव में बड़े-बड़े वादे कर प्रतिनिधि बनते ही वादा भूल जाने वाले प्रत्याशी को जनता वोट नहीं करेंगी. हमें ऐसा उम्मीदवार चाहिए, जो जनता की समस्याओं को ले संसद में आवाज उठा सकें, हमें ऐसे नेता को मत देना चाहिए जो क्षेत्र में उच्च शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में काम करें. बिजली, सड़क तथा आमजनों की जरूरी सुविधाओं के बारे में ख्याल रख सके और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिला सके. क्षेत्र की जनता ऐसे प्रत्याशी को वोट नहीं करेंगी, जो चुनाव के समय तो क्षेत्र में नजर आते हैं, लेकिन चुनाव बीत जाने के बाद नजर भी नहीं आते हैं. उक्त बातें रविवार को दुर्गावती बाजार में प्रभात खबर द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में मेरा सांसद कैसा हो विषय पर चर्चा के दौरान लोगों ने कहीं. कार्यक्रम में मौजूद कई लोगों ने कहा कि मेरा सांसद ऐसा हो जो क्षेत्र का विकास करने के साथ-साथ पढ़े लिखे बेरोजगार युवकों का भी ख्याल रखें, युवाओं के रोजगार के बारे में सोंचे. दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र में अनेकों उद्योग धंधे स्थापित हैं, पढ़ लिखकर युवा रोजगार की तलाश में बाहर भटकते रहते हैं, जो होनहार बच्चे हैं उनके लिए यहां भी नौकरी की व्यवस्था करायी जा सकती है. हमारा क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है. इसलिए कृषि को बढ़ावा देने के लिए समय से सिंचाई की व्यवस्था मिले व किसानों को समय से उर्वरक, सही बीज व किसानों को छिड़काव के लिए समय पर दवा मिले. हमारा सांसद इन सब बातों का ख्याल रखने वाला होना चाहिए. गौरतलब है कि प्रभात खबर द्वारा एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हए मेरा सांसद कैसा हो विषय पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. चर्चाओं पर गौर करें तो लोग ईमानदार छवि व साफ सुथरा व्यक्तित्व के जनप्रतिनिधि को ही मत देने का मन बनाये हुए हैं. कार्यक्रम के साथ ही लोगों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील भी की जा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग क्षेत्र के विकास के लिए मतदान करें. बोले बाजारवासी 1 सेराजुद्दीन ने कहा कि जाति धर्म से ऊपर उठकर जो क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करें और जो जनता की आवाज सदन में उठा सके. ऐसे प्रत्याशी को ही मतदान करेंगे. 2- प्रिंस ने कहा कि क्षेत्र में उच्च शिक्षा व अच्छे अस्पताल की व्यवस्था नहीं है, जिससे लोगों को दूसरे प्रदेशों में इलाज के लिए जाना पड़ता है. अच्छे स्कूल व अस्पताल बनाने की बात करने वाले को ही मेरा वोट पड़ेगा. 3- रवि कुमार ने कहा कि नेता चुनाव के समय आते हैं वादे करते हैं और चले जाते हैं, चुनाव जीतने के बाद उन्हें जनता की जैसी चिंता ही नहीं रहती, फिर कई साल बाद ही जनता उनका चेहरा देख पाती है. हम लोग सुख-दुख में शामिल होने वाले प्रत्याशी को वोट करेंगे. 4- असलम अली कहा कि जात-पात, धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर जो जनता की सेवा करें, सामाजिक व सौहार्द बनाये रखने में भूमिका निभाये, उसे ही जनता को प्रतिनिधि के रूप में चुनना चाहिए. 5 गोपी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने अब तक क्षेत्र के साथ काफी नाइंसाफी की है और जनता को छलने का काम किया है, मत देने से पहले मतदाताओं को सही जनप्रतिनिधि के चुनाव को ले जरूर सोचना चाहिए. 6- अजमत अली ने कहा कि चुनावी बयार के बीच तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. जो क्षेत्र के लिए समर्पित हो जनता के दुख दर्द में भागीदारी निभाये. उसे ही जनप्रतिनिधि का अधिकार जनता को देनी चाहिए. 7-रमेश गुप्ता ने कहा कि विकास करने वाले प्रत्याशी को ही वोट करनी चाहिए, जनता अपना प्रतिनिधि विकास करने के लिए चुनती है. चुनाव में सभी वोटरों को पढ़ें लिखे व कर्मठ उम्मीदवार को ही वोट करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें