इमामगंज. इमामगंज थाना क्षेत्र के छोटका करासन मोनवार गंगटी गांव स्थित सोरहर नदी में पुल का निर्माण का काम नक्सलियों के भय से चौथे दिन बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य चालू नहीं कराया गया है. निर्माण कराने वाले ठेकेदार के मुंशी- मजदूर नक्सली के डर से काम पर नहीं लौटे है. जानकारी देते चले कि आठ मई की संध्या को चार की संख्या में नक्सलियों ने पुल निर्माण वाले स्थान पर एक फायरिंग करते हुए 10 लाख की लेवी की मांग की थी. हालांकि, अभी तक कोई भी नक्सली घटना की जिम्मेवारी नहीं ली है. नक्सलियों ने मुंशी और मजदूरों को कहा था कि अपने मालिक को फोन करने के लिए कहना. यह कहते हुए जंगल की ओर चले गये थे. इस घटना के बाद से पुल का काम बंद पड़ा है. इधर, इमामगंज डीएसपी अमित कुमार ने जगह-जगह पर छापेमारी अभियान तेज कर दी है और गोलीबारी करने वाले को चिह्नित करने में जुटी गयी है. पुलिस की माने तो यह असामाजिक तत्वों का काम है या नक्सलियों का. इन दोनों बिंदुओं पर जांच चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है