24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के सेवा महादलित टोला से शराबबंदी मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है,

गिद्धौर. थाना क्षेत्र के सेवा महादलित टोला से शराबबंदी मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष रीता कुमारी के नेतृत्व में इलाके में शराब निर्माण व बिक्री करने वाले पर नकेल कसने को लेकर अभियान चलाया जा रहा था, इसी क्रम में गिद्धौर के सेवा महादलित टोला से शराब के एक मामले में फरार चल रहे राजू मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि कोर्ट से मामले में निर्गत वारंट के आधार पर राजू मांझी को सेवा महादलित टोले से गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार आरोपी को न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है. कार के धक्के से बाइक सवार युवक हुआ घायल, पटना रेफर जमुई. जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के नवीनगर गांव के समीप रविवार को तेज रफ्तार कार के धक्के से बाइक सवार युवक गंभीर रूप घायल हो गया. घायल को स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घायल युवक की पहचान नवीनगर गांव निवासी संजय सिंह के पुत्र अमरजीत कुमार सिंह के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि अमरजीत सिंह बाइक पर सवार होकर किसी काम से जमुई आ रहा था जैसे ही वह मुख्य सड़क पर पहुंचा तभी लखीसराय की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ठोकर मारते हुये फरार हो गया. इस दुर्घटना में युवक के पैर में गंभीर चोट आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें