20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरेलू विवाद में ससुरालवालों ने मां-बेटे को पीटा

सदर थाना क्षेत्र के चौरा गांव में रविवार को घरेलू विवाद में ससुरालवालों ने मां-बेटे को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया.

जमुई. सदर थाना क्षेत्र के चौरा गांव में रविवार को घरेलू विवाद में ससुरालवालों ने मां-बेटे को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने घायल मां-बेटे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में चौरा गांव निवासी पंकज केशरी की पत्नी सोनी देवी व पुत्र गोविंद केशरी हैं. अस्पताल में भर्ती सोनी देवी ने बताया गया कि पति पंकज केशरी, सास मालती देवी ससुर राम प्रसाद केशरी अक्सर घरेलू विवाद में मुझे पीटते हैं. रविवार की सुबह पति के साथ घरेलू विवाद हो गया था. इस दौरान पति मेरे साथ मारपीट करने लगा. जब मैं बचने के लिये घर से बाहर भाग रही थी तभी सास मालती देवी तथा ससुर राम प्रसाद केशरी ने पकड़ लिया और फिर तीनों मिलकर मेरे साथ मारपीट की. बीच-बचाव करने पहुंचा मेरे छोटे बेटे को भी बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया. फिलहाल सभी ससुराल वाले फरार हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. मारपीट में महिला घायल गिद्धौर. थाना क्षेत्र के गिद्धौर निवासी पुष्पांजलि देवी ने मारपीट के एक मामले को लेकर थाना में आवेदन दे समुचित करवाई की मांग की है. पीड़िता ने बताया कि बीते शनिवार को देर संध्या अपने रास्ते जा रही थी कि इसी दौरान बेवजह पड़ोस के ही मनोज साह, अनिता देवी, करण साह, काजल देवी द्वारा मेरे साथ मारपीट कर सिर फोड़ दिया गया. मुझे बचाने गयी मेरे बेटी के साथ भी उन लोगो ने मारपीट की. पूर्व में भी वे लोग मेरे साथ कई बार मारपीट किया है. वहीं थानाध्यक्ष रिता कुमारी ने कहा है कि मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें