नरपतगंज. नरपतगंज बाजार स्थित एनएच के अंडरपास में हल्की सी बारिश के बाद जल-जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. जिससे लोगों को इस रास्ते चलना काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है. जबकि नगर पंचायत बनने के डेढ़ वर्ष बाद भी लोगों को उम्मीद पर पानी फिर रहा है. नगर पंचायत के द्वारा इस दिशा में ठोस पहल नहीं कराया जाता है. जिससे क्षेत्र के लोग काफी नाराज है. मालूम हो की नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र स्थित नरपतगंज बाजार में एनएच पर एकमात्र अंडर पास है. जो अंडर पास से बाजार का दोनों पार लोग आर पार करते हैं. जबकि हल्की बारिश के बाद ही इस जगह पर इतना जल-जमाव हो जाता है कि लोगों को चलना मुश्किल पड़ जाता है. रविवार की सुबह में बारिश होने के बाद यह अंडर पास में जल-जमाव हो जाने के कारण क्षेत्र के लोग काफी परेशान है. बाइक सवार चार चक्का की बात करें तो वह भी इस रास्ते पहुंचकर जल-जमाव देखकर वापस दूसरे रास्ते होकर जाते हैं. तो पैदल भी लोग किसी तरह पानी में पार कर जाते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह बहुत बड़ी समस्या है. जबकि नगर पंचायत बनने के बाद उम्मीद जगी थी की बाजार का स्थिति सही होगा और छोटे-मोटे समस्या से निजात मिल पाएगा. लेकिन डेढ़ वर्ष बीत जाने के बावजूद भी जनप्रतिनिधि के द्वारा इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं किया जाता है. मामले को लेकर मुख्य पार्षद सन्नू कुमारी ने बताया कि अविलंब अंडरपास में जल-जमाव का समस्या दूर किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है