मुंगेर. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को मुंगेर संसदीय क्षेत्र में मतदान होगा. मतदान को स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तथा भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर मुंगेर जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है. एक ओर जहां सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किये गये हैं. वहीं जिले के दियारा व नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अर्ध सैनिक बलों को तैनात किया गया है. मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा. मुंगेर संसदीय क्षेत्र में मुंगेर जिला अंतर्गत पड़ने वाले मुंगेर, जमालपुर, लखीसराय जिला अंतर्गत पड़ने वाले लखीसराय व सूर्यगढ़ा तथा पटना जिला अंतर्गत पड़ने वाले मोकामा व बाढ़ विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2,029 मतदान केंद्रों पर 20 लाख 41 हजार 142 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
डीजे कॉलेज डिस्पैच सेंटर से ईवीएम लेकर बूथ की ओर रवाना हुए कर्मी:
कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को आरडी एंड डीजे कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर से मतदान केंद्र के लिए इवीएम का वितरण पीसीसीपी टीम को किया गया. पीसीसीपी टीम में पोलिंग पदाधिकारी, पेट्रोलिंग दंडाधिकारी व सशस्त्र पुलिस बल को शामिल किया गया है. इवीएम प्राप्त कर क्रमवार पीसीसीपी दल मतदान केंद्र के लिए निर्धारित वाहनों से रवाना हो गये. प्रतिनियुक्त कर्मी को वीवी पैट व स्पेशल किट का वितरण भी किया गया. डीजे कॉलेज में इसके लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये थे. मुंगेर जिले के दो विधानसभा मुंगेर के लिए जहां सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया था. वहीं जमालपुर विधानसभा के ईवीएम व वीवी पैट वितरण के लिए अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मुंगेर तैनात थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है