23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस टीम पर हमला, सात गिरफ्तार

प्रखंड के लालगढ़ गांव में दो पक्षों के विवाद में सूचना पर पहुंचीं 112 पुलिस टीम पर दोनों पक्षों द्वारा हमला कर घायल मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

योगापट्टी. प्रखंड के लालगढ़ गांव में दो पक्षों के विवाद में सूचना पर पहुंचीं 112 पुलिस टीम पर दोनों पक्षों द्वारा हमला कर घायल मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि थाना क्षेत्र के लालगढ़ गांव में घर बनाने के विवाद को लेकर दो पक्ष नंदू शर्मा और लक्ष्मी माझी में मारपीट हो रही थी. तभी वहां के लोगों द्वारा 112 पुलिस टीम को फोन कर घटना की जानकारी दी गई. सूचना पर पहुंचीं 112 पुलिस टीम दोनों पक्षों को मारपीट से मना कर समझा रही थी. तभी दोनों पक्षों के असमाजिक तत्वों द्वारा पुलिस पर हमला कर दिया. इस हमले में 112 पुलिस टीम के पीआइटी सुनैना कुमारी, अनुप कुमार, भानुप्रताप सिंह और रूपेश कुमार जख्मी हो गए और गाड़ी में लगा टैब भी टूट गया है. पुलिस पर हमले में घायल सभी पुलिस कर्मियों का इलाज योगापट्टी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है. घटना की जानकारी के बाद योगापट्टी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घटना में शामिल लोगों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज की. दर्ज प्राथमिकी में दोनों पक्ष के शंभू शर्मा, लक्ष्मी मांझी, दीनानाथ मांझी, मीरा देवी, सोनम देवी, रीना देवी सहित दर्जनों लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया. वहीं घटना में शामिल शंभू शर्मा, नंदू शर्मा, लक्ष्मी मांझी, दीनानाथ मांझी, मीरा देवी, सोनम देवी, रीना देवी को महिला पुलिस बल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं प्राथमिकी में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें