बेतिया . समाजसेवी प्रशांत राजगढ़िया ने कहा कि समाज सेवा से संतुष्टि मिलती है और यह कार्य आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि बेतिया, नरकटियागंज, साठी और चनपटिया समेत अन्य जगहों के मंदिरों के लिए उन्होंने 11 एयरकुलर देने का संकल्प लिया और इसके लिए उन्होंने समारोह के पूर्व रविवार को पूजा-अर्चना के बाद यह वितरण कार्य आरंभ कराया है. उन्होंने कहा कि समाज के लिए उन्होंने अन्य कई संकल्प ले रखें हैं, इनमें विवाह भवन और वृद्ध आश्रम अपने परिजनों के नाम पर बनावाने की योजना है. इस पर कार्य की प्रक्रिया भी आरंभ की गयी है. उन्होंने कहा कि मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच, रोटरी क्लब और रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से भी उन्हें सामाजिक कार्य करने में आनंद आता है. इस क्रम में समारोह में उपस्थित मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष प्रेम सोमानी, संजय कुमार जैन, मारवाड़ी युवा मंच के अर्पित केशान, शिक्षक प्रशांत सौरभ झा, रोटरी क्लब के राजीव रंजन समेत अन्य दर्जनों संस्थाओं से जुड़े लोगों ने समाजसेवी प्रशांत राजगढ़िया के कार्यों की प्रशंसा की. साथ ही अपने-अपने संस्था के भी कार्यों और भावी योजनाओं की चर्चा की. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उपस्थित सभी अतिथियों व संस्था सदस्यों को सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है