बगहा/हरनाटांड़. नौरंगिया थाना की पुलिस ने एक देसी एक नाली बंदूक, एक जिंदा कारतूस के साथ दो लोग को बीटीआर के नौरंगिया जंगल से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि नौरंगिया जंगल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए छुपे हुए थे. इसकी जानकारी देते हुए बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया कि शनिवार की शाम गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी नौरंगिया जंगल के राजगढ़ी मंदिर से 500 मीटर भीतर जंगल में एक के पेड़ के नीचे छिपे हुए है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार व पुलिस पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान बड़ी घटना के फिराक में लगे दो लोगों को एक देसी बंदूक व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के नौरंगिया वार्ड नंबर 15 निवासी ठगई बीन (40 वर्ष) व मंसी बीन (55 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया. साथ ही उनके पास से एक नाली बंदूक एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. दोनों को थाना परिसर लाया गया और पूछताछ की गयी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों लोगों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत थाना में कांड संख्या 37/24 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है