मोतिहारी.सरकार खरीफ खेती के लिए किसानों को बीज मुहैया करा रही है. विभागीय योजनाओं में विभिन्न फसल ढ़ैंचा, धान, मक्का, मोटा अनाज, दलहन, तेलहन एवं उद्यानिक फसलों के अनुदानित बीज का लक्ष्य है. इनमें कुछेक योजनाओं में प्रत्यक्षण लक्ष्य के लिए किसानों को निशुल्क बीज मिलना है. अन्य योजनाओं में अनुदानित बीज देने की प्रावधान है. बीज के लिए किसानों को ऑन-लाइन आवेदन करना है. लेकिन योजना बीज किसानों को चिन्हित डीलर से ही खरीद करनी होगी. बीआरबीएन से संबद्ध डीलर ही योजना बीज की आपूर्ति करेंगे. इसको लेकर जिला स्तर पर करीब 23 बीज डीलर चिन्हित किये गये है. जो खरीफ 2024 में अनुदानित बीज का वितरण करेंगे. विभागीय निर्देश के अनुसार अनुदानित बीज का लाभ कृषि विभाग से पंजीकृत किसान को ही मिलेगा. वही किसान को विभाग के पोर्टल पर बीज के लिए ऑन-लाइन योजना करना है. जिस योजना बीज के लिए किसान आवेदन करेंगे. उसके अनुरूप ही किसान का चयन होगा और किसान को संबंधित फसल के बीज मुहैया कराया जायेगा. हालांकि बीज आवंटन से संबंधित लक्ष्य सभी प्रखंड का निर्धारित किया गया है. ऐसे में जो किसान पहले आवेदन करेंगे, उनको चयन प्रथम प्राथमिकता के अधार पर बीज के लिए की जायेगी. छतौनी मोतिहारी में संचालित भगवती बीज भंडार को चार प्रखंड सदर मोतिहारी के अलावे आदापुर, रक्सौल व रामगढ़वा में बीज आपूर्ति के लिए नामित किया गया है. जबकि छतौनी मोतिहारी में अवस्थित भगवती बीज भंडार प्रतिष्ठान से आदापुर, रक्सौल व रामगढ़वा की दूरी तकरीबन 50 से 55 किलोमीटर है. ऐसे में आदापुर, रामगढ़वा व रक्सौल के किसान को 50 किलोमीटर की दूरी तय कर जिला मुख्यालय आना होगा. इन दूर के प्रखंड को आसपास के प्रखंड के डीलर के साथ ही टैंग करना उचित है, लेकिन कृषि महकमा किसानों की इन परेशानी को लेकर उदासीन बना हुआ है. प्रखंड के इन दुकानों से किसान खरीदेंगे अनुदानित बीज अरेराज प्रखंड में कुशवाहा खाद बीज भंडार व स्पर्श खाद बीज भंडार, संग्रामपुर में किशोर खाद बीज भंडार व राय खाद बीज भंडार, केसरिया में सिंह इंटरप्राइजेज व कुमार इं. प्राइजेज, कल्याणपुर में कुशवाहा खाद बीज भंडार, व उपाध्या खाद बीज भंडार, चकिया, पीपराकोठी व पकड़ीदयाल में राकेश इं. प्राइजेज, मेहसी में हरियाली खाद बीज भंडार व अंकित ट्रेडर्स, तेतरिया में हरियाली खाद बीज भंडार मेहसी, मधुबन में शिव शक्ति खाद बीज भंडार, फेनहरा में जगदंबा इं. प्राइजेज, पताही में मां बैदेही, कुमार खाद बीज भंडार, घोड़ासहन, चिरैया व ढ़ाका में रामबाबू कुंवर खाद बीज भंडार, छौड़ादानों व बनकटवा में शुभम खाद बीज भंडार, सुगौली में अजय खाद बीज भंडार व भरतीय बीज घर, हरसिद्धि में शिवशक्ति बीज भंडार गायघाट व गणपति बीज भंडार हरसिद्धि वही मोतिहारी, आदापुर, रक्सौल व रामगढ़वा में भागवती बीज भंडार छतौनी के द्वारा अनुदानित बीज की आपूर्ति की जायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है