23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झमाझम बारिश से नाला उफनाया, कई मुख्य सड़क पर लगा जलजमाव

मानसून पूर्व रविवार को हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं पूरा शहर पानी-पानी हो गया.

मधुबनी . मानसून पूर्व रविवार को हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं पूरा शहर पानी-पानी हो गया. बारिश से शहर के कई मुख्य सड़कों पर नाले का गंदा पानी जमा हो गया. रविवार की सबह आसमान में काले बादल छाए रहने के कारण दिन में ही रात का नजारा दिखा. करीब 2 घंटे की बारिश से शहर की अधिकांश सड़कों पर जलजमाव की स्थित उत्पन्न हो गयी. सड़क पर इतना पानी जमा हो गया था कि बाइक व चार पहिया वाहन सवार रास्ता ढूंढते नजर आ रहे थे. जिसके कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था. बच्चों से लेकर बड़ों तक घर में दुबके रहे. बारिश का क्रम थमने के बाद बाजार में चहल-पहल दिखी. हालांकि नगर निगम द्वारा जल निकासी का प्रयास किया जा रहा था.

नाला उफनाया, जलजमाव

झमाझम बारिश से शहर का नाला उफना आ गया है. बारिश का पानी नाले के पानी में घुलमिल जाने से दुर्गंध दे रहा है. गंदे पानी के कारण लोग इन सड़कों से आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया हैं. लोग दुपहिया या चार पहिया वाहन से ही इधर से गुजरते हैं. गंदे पानी के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया. गंदे पानी से निकल रही दुर्गंध के कारण आसपास के लोगों को यहां रहना मुश्किल हो गया है. जिससे स्थानीय निवासी काफी आक्रोशित दिख रहे हैं. निगम के अधिकारी से कई बार इसकी शिकायत की गई. लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. नाले की सफाई नहीं हो रही है. जिसके कारण नाला जाम पड़ा हुआ है. वहीं सड़कों पर बने गड्ढे में पानी जमा हो जाने से भी लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है.

मुख्य सड़क पर भी जमा हो गया पानी

झमाझम बारिश से शहर के गली मोहल्ले के अलावे मुख्य सड़कों पर पानी जमा हो जाता है. शहर के महिला कॉलेज रोड, आदर्श नगर कॉलोनी, बीएन झा कॉलोनी, राम टोला, संतु नगर, गदियानी, प्रगति नगर, बाल्मीकि बस्ती, भौआड़ा, बिजली कॉलोनी रोड, अस्पताल, तिलक चौक रोड, बाटा चौक, चूड़ी बाजार, नारियल बाजार, संतु नगर सहित कई मोहल्लों में पानी जमा है. कई सरकारी कार्यालय के परिसर सहित अन्य जगहों पर बरसात का पानी जमा हो गया है. जिसका मुख्य कारण नाले की सफाई नहीं होना है.

बाजार में काम पहुंचे खरीदार

बारिश होने की वजह से रविवार की सुबह बाजार में खरीदार काम पहुंचे. कई चौक-चौराहे पर सब्जी बेचने वाले अपना दुकान लगाए थे. लेकिन ग्राहक नहीं पहुंचे. ऐसा ही हाल किराना दुकानों का भी था. विक्रेताओं ने बताया कि अन्य दिन की अपेक्षा 25 फीसदी भी ग्राहक नहीं पहुंचे हैं. सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि बारिश के कारण ग्राहक नहीं आ रहे हैं. दुकानदार प्लास्टिक एवं छाते के नीचे बैठकर सब्जी बेच रहे हैं. लेकिन ग्राहक ही नहीं आ रहे हैं. फुटकर विक्रेताओं ने बताया कि दिनभर जो बिक्री होती है उससे गुजर-बसर करते हैं. सुबह में जिसके यहां से सब्जी खरीद कर लाते हैं उन्हें भी पैसा चुकाना रहता है.

क्या कहते हैं अधिकारी

सिटी मैनेजर राजमणि कुमार ने कहा है कि जल निकासी के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. मिली शिकायत का निष्पादन किया जा रहा है. कुछ निचले इलाके में पानी जमा है उसे भी निकाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें