23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस वर्ष धूमधाम से रथयात्रा निकालेगा इस्कॉन

महोत्सव को लेकर आयोजन समिति का गठन

मेदिनीनगर. पलामू में इस वर्ष रथयात्रा महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. इस्कॉन संस्था के हरे कृष्णा यूथ द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है. रविवार को पुलिस लाइन रोड स्थित हरे कृष्ण निवास में संस्था के सदस्यों एवं भत्तों की बैठक हुई. अध्यक्षता वरीय प्रचारक गौरधाम दास ने की. बैठक में रथयात्रा महोत्सव की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी. बताया गया कि सात जुलाई को रथयात्रा निकाली जायेगी. इस अवसर पर संस्था द्वारा हरे कृष्ण निवास में दो दिवसीय कार्यक्रम होगा. छह जुलाई को विशेष पूजा अनुष्ठान, भजन-कीर्तन एवं गोष्ठी होगी. वहीं सात जुलाई को पूजा अनुष्ठान के बाद दोपहर दो बजे से रथयात्रा शुरू होगी. बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में मायापुर आश्रम से आये गौरधाम दास ने बताया कि भगवान जगन्नाथ स्वामी की इच्छा से ही सर्वप्रथम पुरी में रथयात्रा की शुरुआत हुई थी. इसके बाद रथयात्रा महोत्सव का विस्तार हुआ. वर्तमान में देश ही नहीं विदेशों में भी रथयात्रा धूमधाम से मनाया जाने लगा है. उन्होंने बताया कि श्रील प्रभुपाद ने अमेरिका से रथयात्रा महोत्सव शुरू की. जो आज विश्व के कई देशों तक पहुंच चुका है. पूर्व डिप्टी मेयर राकेश सिंह ने बताया कि इस वर्ष विशेष तैयारी की जायेगी. शहर को झंडा-पताका से सजाया जायेगा. तोरणद्वार लगाये जायेंगे. बाजे-गाजे के साथ रथयात्रा निकाली जायेगी. इसे लेकर शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में प्रचार-प्रसार किया जायेगा, ताकि अधिकाधिक संख्या में श्रद्धालु शामिल हो सके. महोत्सव को लेकर गठित आयोजन समिति के अध्यक्ष राकेश सिंह उर्फ मंगल सिंह बनाये गये. जबकि अरविंद सिंह मुख्य संरक्षक, कालेंद्र सिंह उपाध्यक्ष, विकास सिंह कोषाध्यक्ष, संजय पांडेय, रूपेश, श्री श्याम मित्र मंडल के राजेश, ऋषि लाठ, अनुपम तुलस्यान के अलावा दिनेश द्विवेदी, सौरभ, राघवेंद्र, विनीत, अदभुत, विवेकानंद, प्रवीण तिवारी, राकेश सिंह, मुकेश सिंह, संदीप गुप्ता, संजय अग्रवाल, आदर्श सिंह, गुड्डू सिंह, अजीत सिंह, अर्पण सिंह, मंगल सिंह सहित कई लोग सदस्य बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें