छतरपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय से जिला मुख्यालय में बने क्लस्टर तक जाने के लिए बस की सुविधा नहीं दिये जाने से नाराज मतदान कर्मियों ने प्रखंड कार्यालय में जमकर हंगामा किया. प्रखंड कार्यालय का गेट बंद कर दिया. मतदान कर्मियों की शिकायत थी कि उन्हें 13 मई को मतदान कराने के लिए जिला मुख्यालय के जीएलए कॉलेज में बनाये गये क्लस्टर पर बुलाया गया था. ताकि उन्हें इवीएम लेने व केंद्र के संबंध में दायित्व की जानकारी मिल सके. सभी को 12 मई को सुबह सात बजे मेदिनीनगर जाने का आदेश जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिया गया था. इसके लिए प्रखंड कार्यालय में सुबह पांच बजे पहुंचना था. सभी मतदान कर्मी छतरपुर स्थित प्रखंड कार्यालय नियत समय पर पहुंचे, लेकिन मेदिनीनगर जाने के लिए मात्र एक बस की व्यवस्था की गयी थी. जबकि मतदान कर्मियों की संख्या 300 थी. इनमें 29 महिला मतदानकर्मी थीं. एक बस पर तीन सौ लोग कैसे मेदिनीनगर जायेंगे, यह देख मतदानकर्मी भड़क गये. हंगामा करते हुए मुहैया करायी गयी उक्त एक बस को भी जाने नहीं दिया. उनकी मांग थी कि जब तक पर्याप्त बस की व्यवस्था नहीं होगी, तब तक कोई नहीं जायेगा. इसके बाद बीडीओ आशीष कुमार साहू ने मतदानकर्मियों को शांत कराया और उनके मेदिनीनगर जाने की व्यवस्था की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है