26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन चरणों के चुनाव में एनडीए को भारी बहुमत, बिहार में 40, देशभर में 400 सीटें जीतेंगे हम : नीतीश कुमार

लोकसभा चुनाव के तीन चरणों के मतदान में एनडीए को भारी बहुमत मिली है. बिहार में हम 40 सीटें जीत रहे हैं और देशभर में एनडीए को 400 से अधिक सीटें मिलेंगी. नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.

महम्मदपुर (गोपालगंज). लोकसभा चुनाव के तीन चरणों के मतदान में एनडीए को भारी बहुमत मिली है. बिहार में हम 40 सीटें जीत रहे हैं और देशभर में एनडीए को 400 से अधिक सीटें मिलेंगी. नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. उक्त बातें बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को गोपालगंज के बैकुंठपुर विधानसभा के गोविंद दास हाइस्कूल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं. सीएम की यह पहली चुनावी जनसभा थी. एनडीए प्रत्याशी और जेडीयू सांसद सह पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन के लिए चुनावी जनसभा की. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के गृह जिले में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार के निशाने पर लालू परिवार रहा. सीएम ने कहा कि राजद परिवारवाद की पार्टी है. लालू प्रसाद अपने हटे, तो अपनी पत्नी को सीएम बना दिया. बेटा-बेटी को भी राजनीति में उतारा. मगर हमने कोई परिवारवाद की राजनीति नहीं की. पूरा बिहार ही हमारा परिवार है. उन्होंने लालू परिवार पर चुटकी लेते हुए कहा कि नौ बच्चे पैदा कर दिया और उन्हीं सबको आगे बढ़ाने में लगे रहते हैं. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमसे दो बार गलती हुई, लेकिन अब नहीं होगी. 1995 की तरह भाजपा के साथ ही रहेंगे और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनवायेंगे. सीएम नीतीश कुमार ने राजद सुप्रीमो के गृह जिलावासियों को 2005 के पहले के बिहार की याद दिलायी. उन्होंने कहा कि शाम हाेते ही लोग घरों में चले जाते थे, आज 12 बजे रात को भी किसी को कोई डर नहीं है. उन्होंने अपने कार्यकाल के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तीकरण के लिए काम किया हूं. सीएम नीतीश कुमार ने महिला वोटरों को भी साधने की कोशिश की. सीएम ने कहा कि महिलाओं के लिए हमने लगातार काम किया. 2006 में पंचायत चुनाव, नगर निकाय में जहां महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया. वहीं, शिक्षा, पुलिस और विभागों में भी महिलाओं को आरक्षण दिया, उनका बल बढ़ाया. उन्होंने कहा कि जीविका का अगुआ बिहार बना, बाद में उसे देश ने आजीविका योजना बनाकर लागू किया. बिहार में 12 लाख से ज्यादा महिलाओं को जीविका से जोड़ा. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि गोपालगंज में हमने कई विकास की योजनाएं दी. मेडिकल कॉलेज की बात आयी, तो जेडीयू सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन के कहने पर हमने कैबिनेट से स्वीकृति दी. राशि आवंटित हो चुकी है, चुनाव बाद इसमें भी काम लग जायेगा. उन्होंने कहा कि डॉ आलोक कुमार सुमन ने पिछले पांच साल में बेहतर काम किया और क्षेत्रवासियों के लिए कई योजनाएं लेकर आये. बाढ़ से राहत के लिए बांध की मजबूती और पुल निर्माण की बातें भी कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें