औरंगाबाद ग्रामीण. देव थाना क्षेत्र के दक्षिणी इलाका स्थित बांध-गोरया से डेढ़ किलोमीटर दूर पश्चिमी जंगल से बरामद अधजले शव की पहचान कर ली गयी है. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के ही केताकी गांव के सरपंच घुरा पासवान के 40 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र पासवान के रूप में हुई है. वह एक सप्ताह से लापता था. जंगली क्षेत्रों में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी थी. कई दिन हो जाने के कारण तेज धूप व लू से झुलसकर युवक का शव अधजला देखने जैसा दिखने लगा था. वहीं, दुर्गंध भी उठने लगा था. हालांकि, ढिबरा व देव थानों की पुलिस में थाना क्षेत्र को लेकर असमंजस की स्थिति रही. दोनों थानों की पुलिस ने घटनास्थल को अपने क्षेत्र से बाहर बताया. इसके बाद देव थानाध्यक्ष विकास कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया. युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था. एक सप्ताह से घर से लापता था. इस संबंध में युवक के पिता सरपंच घुरा पासवान ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. देव थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मामले की सूचना पर पहुंचा, तो देखा कि युवक का शव लावारिश हालत में पड़ा है. जांच पड़ताल के बाद शव की पहचान की गयी. फिर इसकी सूचना परिजनों को दी गयी. इधर, घटना के बाद परिजनों में शोक व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है