21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस को देख भागने में कुएं में गिरा किशोर

थाने का घेराव कर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश, पुलिस गाड़ी पर पथराव की भी सूचना

नवीनगर. पुलिस को देख भागने के दौरान कुएं में किशोर के गिरने से मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और थाने का घेराव करते हुए आक्रोश का इजहार किया. घटना नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के दरियाबाद गांव की है. मृतक 14 वर्षीय किशोर सन्नी कुमार दरियाबाद गांव निवासी धीरेंद्र पासवान का पुत्र था. सैंकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीण ने नरारी कला खुर्द थाना का घेराव करते हुए जमकर बवाल काटे. इस दौरान पुलिस गाड़ी पर पथराव की भी सूचना है. हालांकि, पुलिस ने इससे इनकार किया है. एनटीपीसी बिजली परियोजना के फ्लाई ऐश के समीप नरारी थाना की पुलिस गश्ती कर रही थी. दरियाबाद गांव के समीप सड़क किनारे तीन लड़के बैठे थे. जैसे ही पुलिस की गश्ती गाड़ी वहां पहुंची कि तीनों डर गये और अंधेरे में भागने लगे. भागने के क्रम में ही सन्नी कुएं में गिर गया, जिससे उसका सिर फट गया. अधिक खून बहने के कारण सन्नी की मौत कुएं में ही हो गयी. सन्नी के साथ रहे अन्य दोनों युवक भागते हुए घर पहुंच गये. करीब आधे घंटे के बाद भी जब सन्नी घर नहीं पहुंचा, तो दोनों बच्चे एवं ग्रामीण सन्नी को ढूंढ़ने निकले. काफी खोजबीन करने के बाद कुएं का बाहर सन्नी का चप्पल दिखा. इसपर ग्रामीणों को शक हुआ. फौरन ग्रामीण कुएं में उतरे और सन्नी का शव कुएं से बाहर निकाला. इसके बाद किशोर का शव निकालकर ग्रामीण थाना के गेट समीप पहुंचे और घेराव करते हुए प्रदर्शन करने लगे.

घेराव व प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस

ग्रामीणों द्वारा थाने के गेट पर प्रदर्शन किये जाने की सूचना मिलने पर तत्काल सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय दल-बल के साथ वहां पहुंचे. इसके बाद नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय, बड़ेम ओपी प्रभारी सिमरन राज, एनटीपीसी खैरा प्रभारी पप्पू कुमार राकेश, बारुण थाना पुलिस, कुटुंबा थाना सहित कई अन्य थाने की पुलिस फौरन वहां पहुंची. सदर एसडीपीओ ने ग्रामीणों से बात की. पहले तो ग्रामीण सझमने का तैयार नहीं थे. हालांकि एसडीपीओ द्वारा समझा-बूझा कर ग्रामीणों को शांत कराया गया. इसके बाद औरंगाबाद सदर अस्पताल भिजवा कर शव का पोस्टमार्टम कराया. इधर, नरारी कला खुर्द थानाध्यक्ष प्रभुनाथ प्रकाश ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. प्रदर्शन-पथराव आदि से उन्होंने इन्कार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें